राज्य शासन ने रबी सीजन में किसानों को स्थाई तथा अस्थाई पम्प कनेक्शनों के अधिकतम भार के मद्देनजर वितरण ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाने तथा अतिरिक्त ट्रांसफार्मर स्थापित किये जाने का निर्णय लिया है। इसके लिये तीनों विद्युत वितरण कम्पनियों द्वारा कार्य-योजना तैयार की गई है। शासन ने ट्रांसफार्मर फेल होने की दर में कमी लाने के लिये इस वर्ष 2 अरब 52 करोड़ 19 लाख रुपये का प्रावधान किया है।
खत पढ़ों और घर बैठै 9 हजार रूपए महीना कमाओ Read Email & Get Money
My Great Web page
Thursday, May 24, 2012
रबी में पम्प कनेक्शनों के भार के मुताबिक लगेंगे ट्रांसफार्मर
ओव्हर-लोड ट्रांसफार्मर चिन्हित करने के निर्देश
Bhopal:Thursday, May 24, 2012
राज्य शासन ने रबी सीजन में किसानों को स्थाई तथा अस्थाई पम्प कनेक्शनों के अधिकतम भार के मद्देनजर वितरण ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाने तथा अतिरिक्त ट्रांसफार्मर स्थापित किये जाने का निर्णय लिया है। इसके लिये तीनों विद्युत वितरण कम्पनियों द्वारा कार्य-योजना तैयार की गई है। शासन ने ट्रांसफार्मर फेल होने की दर में कमी लाने के लिये इस वर्ष 2 अरब 52 करोड़ 19 लाख रुपये का प्रावधान किया है।
Read Full Text......
राज्य शासन ने रबी सीजन में किसानों को स्थाई तथा अस्थाई पम्प कनेक्शनों के अधिकतम भार के मद्देनजर वितरण ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाने तथा अतिरिक्त ट्रांसफार्मर स्थापित किये जाने का निर्णय लिया है। इसके लिये तीनों विद्युत वितरण कम्पनियों द्वारा कार्य-योजना तैयार की गई है। शासन ने ट्रांसफार्मर फेल होने की दर में कमी लाने के लिये इस वर्ष 2 अरब 52 करोड़ 19 लाख रुपये का प्रावधान किया है।
Sunday, May 13, 2012
मप्र में निजी क्षेत्र के प्रथम उपक्रम द्वारा उर्जा उत्पादन शुरू
मुख्यमंत्री द्वारा नरसिंहपुर जिले में 45 मेगावाट के विद्युत सयंत्र का लोकार्पण
Bhopal:Saturday, May 12, 2012
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज नरसिंहपुर जिले के गाडरवारा के समीप ग्राम निवारी में निजी क्षेत्र के बी.एल.ए. उपक्रम द्वारा स्थापित विद्युत संयंत्र का लोकार्पण किया। कार्यक्रम में गृह मंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता, विधायकद्वय श्री भैयाराम पटेल और श्रीमती साधना स्थापक भी उपस्थित थे।
Read Full Text......
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज नरसिंहपुर जिले के गाडरवारा के समीप ग्राम निवारी में निजी क्षेत्र के बी.एल.ए. उपक्रम द्वारा स्थापित विद्युत संयंत्र का लोकार्पण किया। कार्यक्रम में गृह मंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता, विधायकद्वय श्री भैयाराम पटेल और श्रीमती साधना स्थापक भी उपस्थित थे।
Thursday, April 26, 2012
रबी सीजन में वितरण ट्रांसफार्मरों की क्षमता बढ़ेगी
इस वर्ष 252 करोड़ की राशि की जायेगी खर्च
Bhopal:Wednesday, April 25, 2012
राज्य शासन ने रबी मौसम में स्थापित वितरण ट्रांसफार्मर पर अतिरिक्त भार आने से ट्रांसफार्मर खराब होने तथा जलने की शिकायतों को गंभीरता से लिया है। शासन ने अस्थाई तथा स्थाई पम्प कनेक्शनों के अधिकतम भार को ध्यान में रखते हुए वितरण ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाने तथा अतिरिक्त ट्रांसफार्मर स्थापित किये जाने का निर्णय लिया है।
ऊर्जा राज्य मंत्री 10 मई से लेंगे फीडर सेपरेशन कार्य स्थल-निरीक्षण का जायजा
फीडर स्थापना कार्य में गति लाने के निर्देश
Bhopal:Wednesday, April 25, 2012ऊर्जा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार राजेन्द्र शुक्ल ने फीडर स्थापना कार्य में गति लाने के निर्देश देते हुए कहा कि वे दस मई को फीडर सेपरेशन कार्य का स्थल निरीक्षण कर प्रगति का जायजा लेंगे। उन्होंने कहा कि फीडर सेपरेशन राज्य शासन का महत्वाकांक्षी कार्यक्रम है। इसमें किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। श्री शुक्ल आज रीवा में विद्युत मण्डल अधिकारियों तथा निर्माण कम्पनियों के प्रतिनिधियों के साथ रीवा में फीडर सेपरेशन की समीक्षा कर रहे थे।
Tuesday, April 24, 2012
मप्र को रबी सीजन में 35 मेगावॉट बिजली मिलेगी
पॉवर मैनेजमेंट कम्पनी और पीटीसी के बीच हुआ पीपीए
Bhopal:Monday, April 23, 2012
मध्यप्रदेश पॉवर मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड और पावर ट्रेडिंग कार्पोरेशन के मध्य आज जबलपुर में एक पॉवर परचेस एग्रीमेंट हस्ताक्षरित किया गया। इसके अनुसार मध्यप्रदेश को पीटीसी के माध्यम से टोरेंट पावर कंपनी लिमिटेड के 347.5 मेगावाट स्थापित क्षमता के उनोसूजेन (यूएनओएसयूजीइएन) गैस आधारित विद्युत गृह में उत्पादित होने वाली बिजली में से 35 मेगावाट बिजली अगले रबी सीजन में दिसंबर 2012 से प्राप्त होने लगेगी।
Friday, April 20, 2012
गर्मी में बिजली बिल कम करने के उपाय
मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी की उपभोक्ताओं को जरूरी सलाह
Bhopal:Wednesday, April 18, 2012
मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी द्वारा विद्युत उपभोक्ताओं को गर्मी के मौसम में उपकरणों का इस्तेमाल करने के जरूरी टिप्स देने के साथ ही बिजली बिल कम करने के कारगर तरीके सुझाये गये हैं। उल्लेखनीय है कि गर्मी के मौसम आते ही जैसे-जैसे पारा चढ़ता है, वैसे-वैसे बिजली का बिल न बढ़े, इसके लिये उपभोक्ताओं को जरूरी सलाह दी गई है।Thursday, January 12, 2012
रबी मौसम में इस वर्ष पौने तीन लाख से ज्यादा वितरण ट्रांसफार्मर स्थापित
गत वर्ष के मुकाबले 32,811 ज्यादा ट्रांसफार्मर लगे
Bhopal:Wednesday, January 11, 2012
रबी मौसम में इस वर्ष तीनों विद्युत वितरण कम्पनियों द्वारा 2 लाख 78 हजार 599 वितरण ट्रांसफार्मर स्टॉक में रखे गये। स्टॉक में रखे ट्रांसफार्मर समुचित विद्युत प्रदाय के लिये विभिन्न स्थानों पर आवश्यकतानुसार स्थापित भी किये गये। गत वर्ष इस दौरान 2 लाख 45 हजार 788 ट्रांसफार्मर स्थापित किये गये थे। इसके मुकाबले इस वर्ष 32 हजार 811 ज्यादा वितरण ट्रांसफार्मर स्थापित किये गये।
Read Full Text......
रबी मौसम में इस वर्ष तीनों विद्युत वितरण कम्पनियों द्वारा 2 लाख 78 हजार 599 वितरण ट्रांसफार्मर स्टॉक में रखे गये। स्टॉक में रखे ट्रांसफार्मर समुचित विद्युत प्रदाय के लिये विभिन्न स्थानों पर आवश्यकतानुसार स्थापित भी किये गये। गत वर्ष इस दौरान 2 लाख 45 हजार 788 ट्रांसफार्मर स्थापित किये गये थे। इसके मुकाबले इस वर्ष 32 हजार 811 ज्यादा वितरण ट्रांसफार्मर स्थापित किये गये।
Tuesday, November 30, 2010
मप्र : सबसे बड़ा 4000 मेगावाट स्थापित क्षमता का ताप विद्युत गृह छतरपुर जिले में
केन्द्र सरकार के उपक्रम नेशनल थर्मल पावर कार्पोरेशन (एनटीपीसी) मध्यप्रदेश में अपना सबसे बड़ा 4000 मेगावाट स्थापित क्षमता का ताप विद्युत गृह छतरपुर जिले के ग्राम बरेठी के नजदीक स्थापित कर रहा है। इस विद्युत गृह से उत्पादित होने वाली विद्युत के क्रय के लिये गत दिवस नई दिल्ली में एनटीपीसी एवं मध्यप्रदेश पावर ट्रेडिंग कम्पनी के मध्य पावर परचेज एग्रीमेंट (विद्युत क्रय अनुबंध) हस्ताक्षरित हुआ।
Read Full Text......
Friday, July 9, 2010
रबी मौसम में किसानों को जरूरत के मुताबिक बिजली देने की व्यवस्था
अघोषित विद्युत कटौती नहीं होगी : सी.एम.डी.
रबी मौसम में किसानों को सिंचाई के लिये आवश्यकतानुसार विद्युत प्रदाय के लिये तीनों विद्युत वितरण कम्पनियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये हैं। इस दौरान यथा-संभव अघोषित विद्युत कटौती नहीं करने तथा किसानों को जरूरत के मुताबिक बिजली देने की व्यवस्था करने को कहा गया है।
Read Full Text......
Labels: Agriculture, mp, PolicyMatter, power
Sunday, June 20, 2010
रबी मौसम में उच्चतम मांग अनुसार विद्युत आपूर्ति की व्यापक तैयारियां
विद्युत बैंकिंग के लिये अन्य राज्यों से समझौते
आगामी रबी मौसम में किसानों को सिंचाई के लिये उच्चतम माँग के अनुसार विद्युत आपूर्ति के लिये व्यापक तैयारियां की जा रही हैं। राज्य शासन ने विद्युत वितरण कम्पनियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी जारी किये हैं। रबी मौसम में किसानों को सुचारू विद्युत प्रदाय के उद्देश्य से निम्न दाब, उच्च दाब लाईनों एवं उप केन्द्रों तथा फीडरों का रखरखाव कार्य प्राथमिकता के साथ किया जा रहा है।
Read Full Text......
Labels: Agriculture, power, rabi
Sunday, May 30, 2010
नर्मदा घाटी में दो लाख हेक्टेयर अतिरिक्त सिंचाई क्षमता
ओंकारेश्वर नहर शीर्ष विद्युत गृह परियोजनाएं 2013 तक पूरी
नर्मदा घाटी में आगामी चार वर्षों में दो लाख हेक्टेयर के अतिरिक्त सिचाई क्षमता का लक्ष्य प्राप्त करने के लिये तेजी से काम जारी है तथा इस वर्ष 40,000 हेक्टेयर का लक्ष्य प्राप्त कर लिया जायेगा। यह जानकारी मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान की अध्यक्षता में हुई विभाग की समीक्षा बैठक में दी गई।
बैठक में नर्मदा घाटी विकास राज्य मंत्री श्री के.एल. अग्रवाल, मुख्य सचिव श्री अवनि वैश्य, अपर मुख्य सचिव श्री ओ.पी. रावत तथा विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रदेश को आवंटित नर्मदा जल का सन् 2021 तक पूरा उपयोग सुनिश्चित करने की परियोजनावार और क्षेत्रवार जानकारी शीघ्र प्रस्तुत करने को कहा। उन्होंने कहा कि वर्तमान में निर्माणाधीन नर्मदा परियोजनाओं की पूर्णता की भी समयबद्ध कार्ययोजना बनायी जाये।
बैठक में बताया गया कि राज्य में इंदिरा सागर, ओंकारेश्वर, रानी अवंती बाई सागर (बरगी), मान तथा जोबट परियोजनाओं के बांधों का निर्माण पूरा हो चुका है। अपर बेदा, पुनासा उद्वहन तथा लोअर गोई परियोजनाओं के बांधों का काम जारी है। अटारिया, अपर नर्मदा, हालोन, राघवपुर, रोसरा तथा बमानिया परियोजनाओं में भी बांध का निर्माण प्रस्तावित है।
बैठक में नर्मदा घाटी विकास राज्य मंत्री श्री के.एल. अग्रवाल, मुख्य सचिव श्री अवनि वैश्य, अपर मुख्य सचिव श्री ओ.पी. रावत तथा विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रदेश को आवंटित नर्मदा जल का सन् 2021 तक पूरा उपयोग सुनिश्चित करने की परियोजनावार और क्षेत्रवार जानकारी शीघ्र प्रस्तुत करने को कहा। उन्होंने कहा कि वर्तमान में निर्माणाधीन नर्मदा परियोजनाओं की पूर्णता की भी समयबद्ध कार्ययोजना बनायी जाये।
बैठक में बताया गया कि राज्य में इंदिरा सागर, ओंकारेश्वर, रानी अवंती बाई सागर (बरगी), मान तथा जोबट परियोजनाओं के बांधों का निर्माण पूरा हो चुका है। अपर बेदा, पुनासा उद्वहन तथा लोअर गोई परियोजनाओं के बांधों का काम जारी है। अटारिया, अपर नर्मदा, हालोन, राघवपुर, रोसरा तथा बमानिया परियोजनाओं में भी बांध का निर्माण प्रस्तावित है।
कुल 414 करोड़ रूपये लागत की हालोन परियोजना का कार्य इस वर्ष तथा 570 करोड़ रूपये लागत की अपर नर्मदा परियोजना का निर्माण आगामी वर्ष शुरू किया जाना प्रस्तावित है। इन सभी परियोजनाओं से 8.39 लाख हेक्टेयर में सिंचाई क्षमता निर्मित होगी जिसमें से अब तक 2.75 लाख हेक्टेयर की सिंचाई क्षमता का निर्माण हो चुका है।
नर्मदा परिक्रमा पथ के विकास के अंतर्गत नर्मदा के दोनों तटों पर अमरकंटक से गुजरात सीमा तक चिन्हांकन का कार्य पूरा हो चुका है। पथ के विकास का परियोजना प्रतिवेदन भी तैयार कर लिया गया है। अब प्रस्तावित मार्ग का पैदल सर्वेक्षण किया जायेगा।
विभाग द्वारा 15 मेगावाट की इंदिरा सागर तथा 3.5 मेगावाट की ओंकारेश्वर नहर शीर्ष विद्युत गृह परियोजनाएं 2013 तक पूरी कर ली जायेंगी। जोबट परियोजना से 9868 हेक्टेयर की निर्धारित क्षमता से अधिक वर्ष 2009-10 में 10,000 हेक्टेयर में वास्तविक सिंचाई की गई।
नर्मदा परिक्रमा पथ के विकास के अंतर्गत नर्मदा के दोनों तटों पर अमरकंटक से गुजरात सीमा तक चिन्हांकन का कार्य पूरा हो चुका है। पथ के विकास का परियोजना प्रतिवेदन भी तैयार कर लिया गया है। अब प्रस्तावित मार्ग का पैदल सर्वेक्षण किया जायेगा।
विभाग द्वारा 15 मेगावाट की इंदिरा सागर तथा 3.5 मेगावाट की ओंकारेश्वर नहर शीर्ष विद्युत गृह परियोजनाएं 2013 तक पूरी कर ली जायेंगी। जोबट परियोजना से 9868 हेक्टेयर की निर्धारित क्षमता से अधिक वर्ष 2009-10 में 10,000 हेक्टेयर में वास्तविक सिंचाई की गई।
विभाग द्वारा बरगी डायवर्शन परियोजना को राष्ट्रीय परियोजना का दर्जा दिलाने का प्रयास किया जा रहा है। इससे इस परियोजना को निश्चित अवधि में पूरा करने में मदद मिलेगी।
Read Full Text......
Labels: Agriculture, mp, NEWS-Alerts, power
Tuesday, April 6, 2010
मप्र का पहला और देश का सबसे बड़ा गोबर गैस विद्युत संयंत्र जबलपुर में
संयंत्र से लगभग तीन करोड़ रुपये की बिजली प्राप्त होगी
मध्यप्रदेश में गोबर गैस प्लांट (बायो गैस) से उत्पादित होने वाली 1.2 मेगावॉट बिजली क्रय के लिये आज पहला विद्युत क्रय अनुबंध विद्युत मण्डल के मुख्यालय जबलपुर में हस्ताक्षरित हुआ। इस अनुबंध पर मध्यप्रदेश पॉवर ट्रेडिंग कम्पनी लिमिटेड के चीफ जनरल मैनेजर कामर्शियल श्री ए.बी. बाजपेई और आरडीएम केयर इण्डिया प्रायवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सी.ई.ओ.) श्री मलिन्दर सिंह आनंद ने हस्ताक्षर किये।
Read Full Text......
Labels: Agriculture, BioGas, mp, power
Subscribe to:
Posts (Atom)