-->


Jai Kisan,Bharat Mahaan


दीक्षांत समारोह

दीक्षांत समारोह
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी

.

खत पढ़ों और घर बैठै 9 हजार रूपए महीना कमाओ Read Email & Get Money

My Great Web page

Sunday, May 13, 2012

मप्र में निजी क्षेत्र के प्रथम उपक्रम द्वारा उर्जा उत्पादन शुरू

मुख्यमंत्री द्वारा नरसिंहपुर जिले में 45 मेगावाट के विद्युत सयंत्र का लोकार्पण
Bhopal:Saturday, May 12, 2012
  मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज नरसिंहपुर जिले के गाडरवारा के समीप ग्राम निवारी में निजी क्षेत्र के बी.एल.ए. उपक्रम द्वारा स्थापित विद्युत संयंत्र का लोकार्पण किया। कार्यक्रम में गृह मंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता, विधायकद्वय श्री भैयाराम पटेल और श्रीमती साधना स्थापक भी उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार नागरिकों को 24 घण्टे विद्युत आपूर्ति के अपने संकल्प पर कायम है। उन्होंने कहा कि राज्य के अन्य स्थानों पर भी विद्युत संयंत्रों की स्थापना का काम किया जा रहा है। राज्य शासन सार्वजनिक क्षेत्र के अलावा निजी क्षेत्र के उद्यमियों को भी ऊर्जा उत्पादन के लिए आमंत्रित कर रहा है। उन्होंने बताया कि निजी क्षेत्र के जिस बी.एल.ए. उद्यम द्वारा ऊर्जा संयंत्र स्थापित किया गया है, उसने वर्ष 2007 में राज्य शासन के साथ एम.ओ.यू. किया था। उसी एम.ओ.यू. के आधार पर यह प्रथम 45 मेगावाट क्षमता की इकाई आज लोकार्पित हो सकी है। श्री चौहान ने उम्मीद की कि उपक्रम की वर्ष 2013 और 2014 में भी 45- 45 मेगावाट की दो इकाइयां शुरू हो जायेंगी।
उन्होंने कहा कि संयंत्र से 35 प्रतिशत विद्युत राज्य को मिलेगी। श्री चौहान ने कहा कि राज्य में सिंचाई के साधनों का विकास तथा अधिकतम विद्युत उत्पादन कर कृषि उत्पादन बढ़ाने का लक्ष्य रखा गया है। इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए अथक प्रयास किये जा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस वर्ष राज्य में पंजाब से भी अधिक मात्रा में गेंहूँ की पैदावार हुई है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश गन्ना, गेहूँ और दलहन के उत्पादन में पूरे देश में अग्रणी है।

श्री उमाशंकर गुप्ता ने कहा कि राज्य में विकास और निर्माण के अनेक कार्यक्रमों के संचालन के साथ ही समाज-कल्याण की योजनाओं पर भी अमल किया जा रहा है। लोक सेवा गारंटी अधिनियम के लागू हो जाने के बाद आम आदमी के सरकारी विभागों से संबंधित काम समय-सीमा में होने लगे हैं। कार्यक्रम में श्रीमती साधना स्थापक ने भी विचार व्यक्त किये । 
बी.एल.ए. कम्पनी के सी.एम.डी. श्री अनूप अग्रवाल और श्री आशीष अग्रवाल ने संयंत्र और आगामी दो वर्ष में स्थापित होने वाले संयंत्रों की विशेषताओं पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में कलेक्टर श्री संजीव सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री जी.जी. पाण्डे, वरिष्ठ अधिकारी, गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। आभार विधायक श्री भैयाराम पटेल ने किया ।

0 comments:

ADMARK

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...
 
Blog template by mp-watch.blogspot.com : Header image by Admark Studio