पॉवर मैनेजमेंट कम्पनी और पीटीसी के बीच हुआ पीपीए
Bhopal:Monday, April 23, 2012
मध्यप्रदेश पॉवर मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड और पावर ट्रेडिंग कार्पोरेशन के मध्य आज जबलपुर में एक पॉवर परचेस एग्रीमेंट हस्ताक्षरित किया गया। इसके अनुसार मध्यप्रदेश को पीटीसी के माध्यम से टोरेंट पावर कंपनी लिमिटेड के 347.5 मेगावाट स्थापित क्षमता के उनोसूजेन (यूएनओएसयूजीइएन) गैस आधारित विद्युत गृह में उत्पादित होने वाली बिजली में से 35 मेगावाट बिजली अगले रबी सीजन में दिसंबर 2012 से प्राप्त होने लगेगी।
कंपनी के प्रबंध निदेशक श्री के. सी. बड़कुल की उपस्थिति में कंपनी के मुख्य महाप्रबंधक (वाणिज्यिक) श्री ए. बी. वाजपेयी और पॉवर ट्रेडिंग कार्पोरेशन के एक्जीक्यूटिव वाइस प्रेसीडेंट श्री एस. एस. शर्मा ने पीपीए पर हस्ताक्षर किए। इस अवसर पर पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक श्री उमेश राउतजी और विद्युत मण्डल के सचिव व वित्तीय सलाहकार श्री डी. के. गुप्ता भी उपस्थित थे।
यूएनओएसयूजीइएन का गुजरात के सूरत में गैस आधारित ताप विद्युत गृह है। इस विद्युत गृह की पहली तीन इकाइयों से मध्यप्रदेश को मार्च 2011 से 100 मेगावाट बिजली पूर्व में ही मिल रही है। अब चौथी विस्तारित इकाई से प्रदेश को 35 मेगावाट बिजली मिलेगी। दिसंबर 2012 से प्राप्त होने वाली बिजली की दर का निर्धारण केन्द्रीय विद्युत नियामक आयोग करेगा।
0 comments:
Post a Comment