-->


Jai Kisan,Bharat Mahaan


दीक्षांत समारोह

दीक्षांत समारोह
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी

.

खत पढ़ों और घर बैठै 9 हजार रूपए महीना कमाओ Read Email & Get Money

My Great Web page

Friday, April 20, 2012

गर्मी में बिजली बिल कम करने के उपाय

मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी की  उपभोक्ताओं को जरूरी सलाह
Bhopal:Wednesday, April 18, 2012
  मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी द्वारा विद्युत उपभोक्ताओं को गर्मी के मौसम में उपकरणों का इस्तेमाल करने के जरूरी टिप्स देने के साथ ही बिजली बिल कम करने के कारगर तरीके सुझाये गये हैं। उल्लेखनीय है कि गर्मी के मौसम आते ही जैसे-जैसे पारा चढ़ता है, वैसे-वैसे बिजली का बिल न बढ़े, इसके लिये उपभोक्ताओं को जरूरी सलाह दी गई है।


ए.सी.

ए.सी. के टेम्प्रेचर को 21 से 25 डिग्री के बीच सेट करें। इससे नीचे टेम्प्रेचर पर कम्प्रेशर को ज्यादा मेहनत करना पड़ती है, ए.सी. ज्यादा देर चलता है, बिजली भी ज्यादा खर्च होती है और बिल ज्यादा आता है। ए.सी. के एयर फिल्टर को हर 10-15 दिनों में अच्छी तरह धोकर साफ किया जाये। फिल्टर में धूल जमने में पूरी ठंडक नहीं मिलती और ए.सी. ज्यादा देर चलाना पड़ता है। ए.सी. वाले कमरों के खिड़की-दरवाजे ए.सी. चलने के दौरान मजबूती से बंद रखे जायें।

कूलर

कूलर से पूरी ठंडक पाने के लिये जरूरी है कि वह जितनी हवा फेंक रहा है उतनी हवा बाहर निकलने का भी पूरा इंतजाम हो। कूलर के पेड यदि खराब हैं तो उन्हें बदलवा लेना चाहिये। कूलर के पंखे और पम्प की आयलिंग, ग्रीसिंग के साथ ही इसके पंखे के कण्डेसर की जाँच भी करवाई जाये। कूलर के रेगुलेटर की भी जाँच कराने तथा इलेक्ट्रॉनिक रेगुलेटर के उपयोग से बिजली कम खर्च होती है।

पंखे

घर के सभी पंखों की सर्विसिंग तथा खराब कण्डेसर, बाल-बेयरिंग आदि को तुरंत बदलवाना चाहिये। पंखे में इलेक्ट्रॉनिक रेगुलेटर का इस्तेमाल किया जाना चाहिये।

रेफ्रिजरेटर

रेफ्रिजरेटर में कोई खराबी न भी दिखाई दे रही हो तो गर्मी का मौसम ठीक से शुरू होने के पहले इसकी जाँच कराना चाहिये। रेफ्रिजरेटर का दरवाजा बार-बार तथा ज्यादा देर तक न खोलें। रेफ्रिजरेटर का ज्यादा देर तक दरवाजा खुलने तथा बार-बार खुलने या ज्यादा देर तक खुला रहने से कम्प्रेशर को फ्रिज का टेम्प्रेचर बनाये रखने में ज्यादा मेहनत लगती है तथा बिजली का बिल भी बढ़ता है। एकदम गर्मागर्म खाना या दूध फ्रिज में न रखा जाये। ऐसा करने से भी कम्प्रेशर को ज्यादा देर चालू रहना पड़ता है और बिजली की खपत बढ़ने से बिल बढ़ता है।

कुछ जरूरी टिप्स

अपने घर में बिजली की वही वॉयर और फिटिंग्स इस्तेमाल करना चाहिये जो आई.एस.आई. मार्क की हो। वॉयरिंग पुरानी/खराब होने से भी बिजली ज्यादा खर्च होती है और घर में आग लगने का खतरा हो सकता है। मरम्मत लायसेंसधारी ठेकेदार/इलेक्ट्रीशियन से ही करवाई जाये। घर में हर जगह सी.एफ.एल. लाइट का ही इस्तेमाल करने से भी बिजली खपत में कमी आती हैं।

0 comments:

ADMARK

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...
 
Blog template by mp-watch.blogspot.com : Header image by Admark Studio