भटेरा में विषमुक्त वैदिक खेती सेमीनार में शामिल हुए मंत्री श्री बिसेन
Bhopal:Monday, April 23, 2012
सहकारिता मंत्री श्री गौरीशंकर बिसेन ने कहा है कि प्रदेश में जैविक खेती को बढ़ावा देने गौ-वंश संरक्षण के सामूहिक प्रयास की आवश्यकता है। श्री बिसेन रविवार को बालाघाट जिले के ग्राम भटेरा में विषमुक्त वैदिक खेती पर केन्द्रित सेमीनार में बोल रहे थे।