चारा संरक्षण कार्यक्रम
Bhopal:Friday, September 9, 2011एम.पी. स्टेट को-आपरेटिव डेयरी फेडरेशन द्वारा दुग्ध सहकारी समितियों के दूध उत्पादक सदस्यों के लिये गेहूँ के भूसे का यूरिया उपचार कर आधुनिक पद्धति से चारा संरक्षण का लाभ अनेक किसानों ने उठाया है। चालू माली साल की पहली तिमाही में 1154 दुग्ध समितियों के 3614 दूध उत्पादक कृषकों द्वारा अपने 4612 क्विंटल गेहूँ के भूसे को यूरिया से उपचारित कराया गया।