बीज संघ किसानों को 4.40 लाख क्विंटल बीज उपलब्ध करायेगा
Bhopal:Friday, June 15, 2012मध्य प्रदेश बीज संघ इस वर्ष खरीफ सीजन में किसानों को 4 लाख 40 हजार क्विंटल प्रमाणित बीज उपलब्ध करवायेगा। बीज संघ की 360 सहकारी समितियों में 7,500 किसान प्रमाणित बीज उत्पादन कार्य में लगे हुए हैं। खरीफ सीजन में उपलब्ध करवाये जा रहे प्रमाणित बीज की मात्रा में सोयाबीन का 4 लाख 15 हजार क्विंटल प्रमाणित बीज होगा। शेष बीज धान, अरहर, उड़द, मूंग एवं अन्य फसलों का होगा।