बीज संघ किसानों को 4.40 लाख क्विंटल बीज उपलब्ध करायेगा
Bhopal:Friday, June 15, 2012मध्य प्रदेश बीज संघ इस वर्ष खरीफ सीजन में किसानों को 4 लाख 40 हजार क्विंटल प्रमाणित बीज उपलब्ध करवायेगा। बीज संघ की 360 सहकारी समितियों में 7,500 किसान प्रमाणित बीज उत्पादन कार्य में लगे हुए हैं। खरीफ सीजन में उपलब्ध करवाये जा रहे प्रमाणित बीज की मात्रा में सोयाबीन का 4 लाख 15 हजार क्विंटल प्रमाणित बीज होगा। शेष बीज धान, अरहर, उड़द, मूंग एवं अन्य फसलों का होगा।बीज संघ प्रदेश के जिलों में बीज संसाधन सह-गोदाम निर्माण के कार्य में भी सहयोग कर रहा है। बालाघाट, सतना, दमोह, खरगोन एवं सीहोर जिले में एक-एक हजार मीट्रिक टन गोदाम निर्माण के लिये भूमि का चयन कर लिया गया है। छतरपुर एवं दमोह जिलों के ग्रेडिंग प्लाँट सह-गोदाम का निर्माण बुन्देलखण्ड पैकेज में मार्कफेड द्वारा किया जा रहा है।
प्रदेश सरकार ने बीज संघ की गतिविधियों को मजबूती देने के लिये आने वाले तीन वर्ष में 5 करोड़ की राशि अंश पूँजी के रूप में देने का भी निर्णय लिया है। बीज संघ ने संघ की सदस्यता ग्रहण करने 5000 रुपये प्रति अंश की राशि को घटाकर 2500 रुपये कर दिया है। संघ द्वारा बीज उत्पादक समितियों के तकनीकी प्रशिक्षण की व्यवस्था की गई है। पिछले वर्ष 75 प्रशिक्षण में प्रमाणित बीज उत्पादन की विभिन्न तकनीकों की जानकारी दी गयी।
0 comments:
Post a Comment