खेती—किसानी(संवाददाता)। मध्यप्रदेश के ग्रामीण अंचलों में आर्थिक समृद्धि और सामाजिक बदलाव की नई क्रांति देखी जा सकती है। पहले कर्ज के लिए साहूकारों पर निर्भर रहने वाले लाखों गरीब ग्रामीण परिवार विभिन्न आजीविका गतिविधियों के जरिये अब 3 हजार से 15 हजार रुपये माह की आय प्राप्त कर रहे हैं। कई परिवारों की सालाना आमदनी एक लाख रुपये से भी अधिक हो गई है। प्रदेश में ग्रामीण परिवारों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिये 'लखपति महिला क्लब' बनाये गये हैं। आने वाले पाँच वर्ष में करीब 10 लाख से अधिक परिवार इस क्लब का हिस्सा बन जायें, इस मकसद से सुनियोजित प्रयास हो रहे हैं।
Read Full Text......
खत पढ़ों और घर बैठै 9 हजार रूपए महीना कमाओ Read Email & Get Money
My Great Web page
Wednesday, June 25, 2014
मप्र मे साहुकारों के चंगुल से मुक्त हो रहे गरीब किसान परिवार
Wednesday, September 5, 2012
संविदा उप-यंत्री को 10 ग्राम-पंचायत के विकास की जिम्मेदारी
एक दिवसीय प्रशिक्षण में अपर मुख्य सचिव श्रीमती अरुणा शर्मा
पंचायत
एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार
गारंटी योजना में संचालित निर्माण कार्यों के संबंध में नव-चयनित प्रत्येक
संविदा उप-यंत्री को 10 ग्राम-पंचायत के विकास कार्यों की जिम्मेदारी सौंपी
जा रही है। आज बरकतउल्ला विश्वविद्यालय के ज्ञान-विज्ञान सभागार में एक
दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला में अपर मुख्य सचिव श्रीमती अरुणा शर्मा ने
उप-यंत्रियों को विभागीय योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि वे सफलता के
लिये हमेशा गुणात्मकता पर ध्यान दें। कार्यशाला में चयनित सभी 969 संविदा
उप-यंत्रियों को ग्रामीण निर्माण कार्यों के बारे में विस्तार से तकनीकी
मार्गदर्शन दिया गया।
Read Full Text......
Wednesday, May 9, 2012
पेयजल उपलब्ध करवाने की जिम्मेदारी संबंधित पंचायत की - राज्य मंत्री
सरपंच मिल-जुलकर जनहित में विकास के कार्य करवाएँ
Bhopal:Tuesday, May 8, 2012
ग्रामीण जनता को पेयजल उपलब्ध करवाने की जिम्मेदारी संबंधित ग्राम पंचायत की है। पेयजल समस्या वाले गाँवों को चिन्हित कर सूची लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को उपलब्ध करायें, जिससे परिवहन कर पेयजल की व्यवस्था की जा सके। सामान्य प्रशासन राज्य मंत्री श्री कन्हैयालाल अग्रवाल ने यह निर्देश सोमवार को गुना में ग्राम पंचायत के सरपंच एवं सचिवों की बैठक में दिए।
Read Full Text......
ग्रामीण जनता को पेयजल उपलब्ध करवाने की जिम्मेदारी संबंधित ग्राम पंचायत की है। पेयजल समस्या वाले गाँवों को चिन्हित कर सूची लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को उपलब्ध करायें, जिससे परिवहन कर पेयजल की व्यवस्था की जा सके। सामान्य प्रशासन राज्य मंत्री श्री कन्हैयालाल अग्रवाल ने यह निर्देश सोमवार को गुना में ग्राम पंचायत के सरपंच एवं सचिवों की बैठक में दिए।
Subscribe to:
Posts (Atom)