सरपंच मिल-जुलकर जनहित में विकास के कार्य करवाएँ
Bhopal:Tuesday, May 8, 2012
ग्रामीण जनता को पेयजल उपलब्ध करवाने की जिम्मेदारी संबंधित ग्राम पंचायत की है। पेयजल समस्या वाले गाँवों को चिन्हित कर सूची लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को उपलब्ध करायें, जिससे परिवहन कर पेयजल की व्यवस्था की जा सके। सामान्य प्रशासन राज्य मंत्री श्री कन्हैयालाल अग्रवाल ने यह निर्देश सोमवार को गुना में ग्राम पंचायत के सरपंच एवं सचिवों की बैठक में दिए।
राज्य मंत्री श्री अग्रवाल ने कहा कि सरकार ने सरपंचों को विकास के कार्य करने के पूरे अधिकार दिए हैं। सरपंच भाई मिल-जुलकर जनहित में विकास के कार्य करवाएँ। उन्होंने कहा कि पंच-परमेश्वर योजना की राशि बढ़ाने के बारे में विचार किया जा रहा है। श्री अग्रवाल ने कहा कि खरीफ सीजन के लिए किसान अभी से खाद का भण्डारण कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि पंचायतें कार्य पूरी गुणवत्ता से समय पर करवाएँ, जिससे उन्हें सम्मान प्राप्त हो सके।ग्रामीण जनता को पेयजल उपलब्ध करवाने की जिम्मेदारी संबंधित ग्राम पंचायत की है। पेयजल समस्या वाले गाँवों को चिन्हित कर सूची लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को उपलब्ध करायें, जिससे परिवहन कर पेयजल की व्यवस्था की जा सके। सामान्य प्रशासन राज्य मंत्री श्री कन्हैयालाल अग्रवाल ने यह निर्देश सोमवार को गुना में ग्राम पंचायत के सरपंच एवं सचिवों की बैठक में दिए।
0 comments:
Post a Comment