मुख्यमंत्री द्वारा नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण की समीक्षा
Bhopal:Friday, May 4, 2012
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण परियोजनाओं में बाँधों का निर्माण पूर्ण करने के साथ-साथ नहरों के निर्माण का कार्य भी समानांतर गति से जारी रखने के निर्देश दिए। श्री चौहान आज यहाँ मंत्रालय में प्राधिकरण की त्रैमासिक समीक्षा कर रहे थे।
श्री चौहान ने प्रदेश में नर्मदा में सबसे पहले बनने वाले बाँध बरगी की नहरों के कार्य को और अधिक गति प्रदान करने के निर्देश दिए। उन्होंने ई-टेंडरिंग के बाद ई-पेमेंट भी प्रारम्भ करने और मेजरमेंट बुक (एम.बी.) को भी ऑनलाइन करने को कहा। उन्होंने विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों के प्रशिक्षण कार्य को और अधिक प्रभावी बनाने को कहा। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण की व्यवहारिक उपयोगिता हो वह महज कर्मकांड नहीं बने।मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण परियोजनाओं में बाँधों का निर्माण पूर्ण करने के साथ-साथ नहरों के निर्माण का कार्य भी समानांतर गति से जारी रखने के निर्देश दिए। श्री चौहान आज यहाँ मंत्रालय में प्राधिकरण की त्रैमासिक समीक्षा कर रहे थे।
बैठक में राज्य मंत्री नर्मदा घाटी विकास श्री के.एल. अग्रवाल, मुख्य सचिव श्री आर.परशुराम, प्रमुख सचिव वित्त श्री अजय नाथ, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव श्री मनोज श्रीवास्तव, प्रमुख सचिव नर्मदा घाटी विकास श्री रजनीश वैश्य एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
0 comments:
Post a Comment