केन्द्रीय कृषि मंत्री श्री पवार ने किया सम्मानित
Bhopal:Friday, December 2, 2011
नई दिल्ली में पिछले दिनों आयोजित समारोह में मध्यप्रदेश के दो प्रगतिशील डेयरी किसानों को केन्द्रीय कृषि मंत्री श्री शरद पवार ने राष्ट्रीय दुग्ध पुरस्कार से सम्मानित किया है। यह सम्मान हरदा जिले के ग्राम नीरखी के श्री विनीत पटेल एवं नीमच जिले के ग्राम कुकड़ेश्वर के श्री समरथ लाल पटवा को दिया गया है।
श्री विनीत पटेल के डेयरी फार्म में 24 संकर एच.एफ. नस्ल की गायें है, जिनसे लगभग 280 लीटर दूध प्रतिदिन प्राप्त हो रहा है। इनके द्वारा उन्नत संकर नस्ल की बछियों के पालन-पोषण पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। प्रगतिशील किसान पटेल द्वारा उन्नत किस्म का हरा चारा एवं यूरिया उपचारित भूसा पशुओं को वर्ष भर दिया जा रहा है। श्री पटेल द्वारा अपने फार्म में मिल्किंग मशीन, वर्मी कम्पोस्ट खाद एवं गोबर गैस संयंत्र का भी संचालन किया जा रहा है।नई दिल्ली में पिछले दिनों आयोजित समारोह में मध्यप्रदेश के दो प्रगतिशील डेयरी किसानों को केन्द्रीय कृषि मंत्री श्री शरद पवार ने राष्ट्रीय दुग्ध पुरस्कार से सम्मानित किया है। यह सम्मान हरदा जिले के ग्राम नीरखी के श्री विनीत पटेल एवं नीमच जिले के ग्राम कुकड़ेश्वर के श्री समरथ लाल पटवा को दिया गया है।
प्रगतिशील डेयरी किसान श्री समरथ लाल पटवा के डेयरी फार्म में 35 गिर नस्ल की गायें हैं। इन गायों से 120 लीटर दूध प्रतिदिन प्राप्त हो रहा है। श्री पटवा के डेयरी फार्म में गोबर गैस संयंत्र भी संचालित हो रहे रहा है।
दिल्ली में आयोजित समारोह में मध्यप्रदेश दुग्ध महासंघ के अध्यक्ष श्री सुभाष मांडगे, पशुधन विकास निगम के अध्यक्ष श्री शैतान सिंह पाल एवं प्रबंध संचालक दुग्ध महासंघ श्रीमती सुधा चौधरी भी उपस्थित थी। श्री मांडगे ने अपने उद्बोधन में कहा कि दुग्ध उत्पादन को बढ़ाने के लिये पशु क्रय की ब्याज दर को कम किये जाने की आवश्यकता है। साथ ही पशु आहार निर्माण में उपयोग किये जा रहे कच्चे माल को एक्साईज मुक्त किये जाने की जरूरत है।
0 comments:
Post a Comment