-->


Jai Kisan,Bharat Mahaan


दीक्षांत समारोह

दीक्षांत समारोह
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी

.

खत पढ़ों और घर बैठै 9 हजार रूपए महीना कमाओ Read Email & Get Money

My Great Web page

Friday, April 20, 2012

किसानों से उपार्जन 20 मई तक

पंजीबद्ध किसानों से गेहूँ खरीदी


Bhopal:Friday, April 20, 2012

  पंजीकृत किसानों से समर्थन मूल्य पर गेहूँ खरीदी की समय-सीमा सभी जिला कलेक्टर को आज भेजे गये निर्देश में तय कर दी गई है। इसके मुताबिक शुरूआती दो चरण में पंजीबद्ध किसानों से 10 मई तक गेहूँ खरीदा जायेगा। इसके बाद अंतिम दौर में 1 से 3 मई तक पंजीबद्ध होने वाले किसानों से 10 से 20 मई तक यह खरीदी की जायेगी। इस दौरान पहले और दूसरे दौर के इन किसानों के बैकलॉग से खरीदी की तिथियाँ भी सुरक्षित रखी जायेंगी।


30 अप्रैल तक पहुँच जाये एसएमएस

आज दिये निर्देश में कलेक्टरों से कहा गया है कि वे पूर्व के चरणों में पंजीबद्ध किसानों को हर हालत में 30 अप्रैल तक एसएमएस भेजकर 10 मई तक की खरीदी तारीखें तय कर दें। इस बारे में सभी सहकारी समितियों के प्रबंधक और खरीदी केन्द्रों के प्रभारी को तत्काल सूचित करने के निर्देश दिये गये हैं।

किसान पंजीयन के आदेश भी दिये

सभी जिला कलेक्टर को पिछले दो चरण में छूटे किसानों का 1 से 3 मई तक पंजीयन करने संबंधी गुरुवार को किये गये फैसले के आदेश भी आज जारी कर दिये गये। इसमें साफ किया गया है कि तीसरे दौर में इच्छुक किसानों का पंजीयन संबंधित उपार्जन केन्द्रों पर ही किया जायेगा। इसी तरह 3 मई के बाद किसानों का पंजीयन नहीं होगा। उल्लेखनीय है कि इसके पहले 2 अक्टूबर 2011 से 15 फरवरी 2012 तक और फिर 25 फरवरी से 4 मार्च तक पंजीयन किया गया था। इसके बाद एक विशेष मौका वनाधिकार पट्टेधारियों को 10 मई से पंजीकृत करने का दिया गया।

17 जिलों में होगा पुराने बारदानों का इस्तेमाल

राज्य सरकार बारदाना उपलब्धता के हर विकल्प पर काम शुरू कर चुकी है। इसी कड़ी में पहले एक बार उपयोग में लाये गये खाली बारदानों में इस साल उपार्जित गेहूँ को फिर भरने का फैसला किया गया है। इस व्यवस्था में आज 12 और जिले जुड़ने के बाद कुल 17 जिलों में ऐसे बारदानों की 21 हजार 659 गठानें उपलब्ध हो जायेंगी। एक गठान में 50-50 किलो के 500 बारदाने होते हैं। इन 17 जिलों में से राजगढ़ में 773, हरदा 2,156, खण्डवा 708, खरगोन 520, विदिशा 1,054, मंदसौर 334, सीहोर 1431, देवास 1110, रतलाम 486, शाजापुर 940, उज्जैन 1553, भोपाल 1081, रायसेन 2307, होशंगाबाद 5422, इंदौर 817, गुना 593 और बैतूल जिले में 374 गठानों का फिर से इस्तेमाल होगा। अन्य किसी जिले में यह कार्रवाई नहीं की जायेगी।

इन बारदानों के फिर इस्तेमाल का फैसला संबंधित क्षेत्रों में गेहूँ खरीदी लगातार जारी रखने और अधिकतम 5 दिन तक की खरीदी के लिये किया गया है। निर्देश में यह साफ किया गया है कि इन बारदानों का इस्तेमाल नये बारदानों के खत्म होने पर ही करना है।

0 comments:

ADMARK

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...
 
Blog template by mp-watch.blogspot.com : Header image by Admark Studio