3,880 करोड़ रुपये हो चुके हैं किसानों के नाम, 28.50 लाख मी. टन गेहूँ उपार्जित
Bhopal:Wednesday, April 18, 2012
प्रदेश में पिछले एक हफ्ते से समर्थन मूल्य पर हर रोज औसतन सवा लाख मीट्रिक टन गेहूँ खरीदा जा रहा है। इस रफ्तार के कायम रहने की सूरत में शेष 32 दिन में लगभग 70 लाख मीट्रिक टन तक गेहूँ खरीदी की संभावना है। इज़ाफा होने पर यह मात्रा 74 लाख मीट्रिक टन के आसपास पहुँचेगी। आज तक 28 लाख 50 हजार मीट्रिक टन गेहूँ खरीदा जाकर किसानों के बैंक खाते में 3,880 करोड़ रुपये भी जमा करवा दिये गये हैं।
गेहूँ खरीदी सीजन अमूमन 10 अप्रैल से तेजी पकड़ता है। इस दौरान प्रदेश के लगभग सभी अँचलों में आवक बढ़ जाती है और सब खरीदी केन्द्र सक्रिय हो जाते हैं। इस साल भी यही स्थिति है। पिछले हफ्ते में हर दिन औसतन सवा लाख मीट्रिक टन गेहूँ खरीदा जा रहा है।
इस स्थिति में 11 अप्रैल तक कुल 18 लाख 59 हजार 979 मीट्रिक टन खरीदी के बाद 12 अप्रैल को एक लाख 80 हजार 594 मीट्रिक टन के इजाफे के साथ कुल खरीदी की मात्रा बढ़कर 20 लाख 40 हजार 573 मीट्रिक टन हो गई थी। इसके बाद 13 अप्रैल को एक दिन में एक लाख 23 हजार 170 मीट्रिक टन, 14 अप्रैल को एक लाख 59 हजार 150 मीट्रिक टन, 15 अप्रैल को 78 हजार 29 मीट्रिक टन, 16 अप्रैल को एक लाख 35 हजार 303 मीट्रिक टन, 17 अप्रैल को एक लाख 63 हजार 677 मीट्रिक टन और 18 अप्रैल को एक लाख 24 हजार 333 मीट्रिक टन गेहूँ खरीदा गया।
कुल खरीदी में से 76 प्रतिशत से अधिक 21 लाख 67 हजार 767 मीट्रिक टन गेहूँ का परिवहन कर भण्डारण किया जा चुका है। यह कार्रवाई निरंतर चल रही है। बढ़ती खरीदी के मद्देनज़र बारदानों, परिवहन, भण्डारण और किसानों से खरीदी जाने वाली उपज के भुगतान के सभी जरूरी इंतजाम पर सरकार की सतत निगरानी है। राज्य सरकार हर हाल में इस काम को सफल करने के लिये सक्रिय है।
0 comments:
Post a Comment