गुणवत्ता नियंत्रण निगम की तय प्रक्रिया के मुताबिक
Bhopal:Tuesday, January 24, 2012 राज्य शासन ने मौजूदा खरीफ विपणन साल में चावल पर लेव्ही लगाई जाने संबंधी अपनी नीति में कुछ नये संशोधन किए हैं। इसके तहत राईस मिलर्स अब यह लेव्ही सीधे भारतीय खाद्य निगम को देंगे और उसकी राशि भी उन्हें निगम से ही प्राप्त होगी।
इसी तरह गुणवत्ता परीक्षण व्यवस्था में अब सीएमआर (कस्टम मिल्ड राईस) ही शामिल होगा। संशोधन में यह भी साफ किया गया है कि राईस मिलर्स द्वारा भारतीय खाद्य निगम को लेव्ही चावल सीधे दिए जाने के चलते अब उसकी गुणवत्ता का परीक्षण और नियंत्रण निगम की तय प्रक्रिया तथा निर्देश के मुताबिक ही होगा। इसका पालन राईस मिलर्स के लिए अनिवार्य होगा।।
0 comments:
Post a Comment