-->


Jai Kisan,Bharat Mahaan


दीक्षांत समारोह

दीक्षांत समारोह
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी

.

खत पढ़ों और घर बैठै 9 हजार रूपए महीना कमाओ Read Email & Get Money

My Great Web page

Monday, February 27, 2012

बीज उत्पादन से जुड़ी सहकारी समितियों को मिलेगी मुफ्त जमीन


सहकारिता मंत्री श्री बिसेन का वार्षिक आमसभा में सम्बोधन

Bhopal:Monday, February 27, 2012


सहकारिता मंत्री श्री गौरीशंकर बिसेन ने कहा है कि प्राथमिक सहकारी समितियों की तरह ही राज्य सहकारी बीज उत्पादक संघ से जुड़ी बीज समितियों को भी बीज प्रक्रिया केन्द्र एवं गोदाम के लिये निःशुल्क जमीन उपलब्ध करायी जायेगी इसके लिये योजना तैयार कर ली गयी है।
सहकारिता मंत्री श्री बिसेन आज भोपाल के अपेक्स बैंक में आयोजित बीज संघ की सातवीं वार्षिक साधारण सभा को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर रजिस्ट्रार सहकारी संस्थायें श्री पी.सी. मीना, प्रबंध संचालक श्री सुशील मिश्रा और बीज संघ से जुड़ी सहकारी समितियों के पदाधिकारी मौजूद थे। प्रदेश में बीज संघ के माध्यम से 593 बीज सहकारी समितियों के लगभग 15 हजार किसान प्रमाणित बीज उत्पादन कार्य में लगे हुये हैं।

राज्य बीज संघ से जुड़ी सहकारी समितियों को बीज प्रक्रिया केन्द्र और गोदाम के लिये मिलेगी निःशुल्क जमीन।

वर्ष 2012-13 में खरीफ -रबी सीजन में 96 हजार से अधिक हेक्टेयर क्षेत्र में बीज उत्पादन का कार्यकम।

बीज संघ की गतिविधियों के लिये अगले वर्ष 7 नये क्षेत्रीय कार्यालय खुलेगें।


सहकारिता मंत्री श्री बिसेन ने कहा कि प्रदेश सरकार ने कृषि को लाभ का व्यवसाय बनाने के लिये किसानों के हितों में निर्णय लेते हुए कृषि केबीनेट का गठन किया है। उन्होंने कहा कि बीज संघ से जुड़ी हुई बीज उत्पादक सहकारी समितियों के अधोसंरचना विकास के लिये राज्य सरकार द्वारा हरसंभव मदद दी जायगी। श्री बिसेन ने बताया है कि वर्ष 2012-13 के खरीफ व रबी सीजन में कुल 96 हजार 535 हेक्टेयर क्षेत्र में बीज उत्पादन लेने का कार्यक्रम तैयार किया गया है। उन्होंने बताया कि बीज संघ को ग्रेडिंग प्लांट सह-गोदाम के लिये 6 करोड़ रुपये की राशि उपलब्ध कराई जा रही है। किसानों को दलहनी एवं तिलहनी फसलों के प्रमाणित बीज के उत्पादन पर अनुदान के रूप में कुल 15 करोड़ रुपये की राशि वितरित की जा रही है।

श्री बिसेन ने बताया कि आने वाले वर्ष में बीज संघ के 7 क्षेत्रीय कार्यालयों की विदिशा, होशंगाबाद, देवास, खरगौन, बालाघाट, सागर एवं रीवा में स्थापना की जा रही है। किसान उन्नत बीज पैदा कर सकें, इसके लिये प्रशिक्षण की भी योजना तैयार की गई है। श्री बिसेन ने कृषि उत्पादन बढ़ाने के लिये बीज प्रतिस्थापन की दर को और बढ़ाये जाने पर भी जोर दिया।

बैठक में समितियों के पदाधिकारियों ने बीज अनुदान व्यवस्था को बीज संघ के माध्यम से करने, बीज समितियों के उत्पादन लक्ष्य निर्धारित करने एवं किसानों के लिये बीज की भुगतान प्रक्रिया को और सरल बनाने संबंधी सुझाव भी दिये।

0 comments:

ADMARK

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...
 
Blog template by mp-watch.blogspot.com : Header image by Admark Studio