-->


Jai Kisan,Bharat Mahaan


दीक्षांत समारोह

दीक्षांत समारोह
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी

.

खत पढ़ों और घर बैठै 9 हजार रूपए महीना कमाओ Read Email & Get Money

My Great Web page

Monday, November 14, 2011

बुंदेलखंड अंचल में भंडारण क्षमता बढ़ाई जाएगी

मुख्य सचिव से डॉ. जे.एस. सामरा की चर्चा
Bhopal:Monday, November 14, 2011
मुख्य सचिव श्री अवनि वैश्य से आज मंत्रालय में राष्ट्रीय वर्षा सिंचित क्षेत्र प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डा. जे.एस. सामरा ने भेंट की। इस अवसर पर डॉ. सामरा ने मध्यप्रदेश में बुंदेलखंड पैकेज के तहत 6 जिलों सागर, दमोह, पन्ना, छतरपुर, टीकमगढ़ और दतिया में संचालित विभिन्न कार्यों की प्रगति की जानकारी प्राप्त की। डॉ. सामरा ने उद्यानिकी के क्षेत्र में पन्ना जिले में संपन्न कार्यों की प्रशंसा की और उन कार्यों को अन्य राज्यों के लिए उदाहरण बताया।
मुख्य सचिव श्री वैश्य ने डॉ. सामरा को जानकारी दी कि उपार्जित गेहूँ एवं अन्य खाद्यानों के समुचित भंडारण के लिए गोदामों के निर्माण एवं अधोसंरचना विकास का कार्य बड़े पैमाने पर हाथ में लिया गया है। कुल 5 लाख 68 हजार 200 मीट्रिक टन क्षमता के गोदामों के निर्माण के लिए 270 करोड़ की राशि स्वीकृत की गई है। भारत सरकार में 96 करोड़ रुपए का राज्य सरकार के प्रस्ताव अभी लंबित है। मंडी बोर्ड, मार्कफेड और मध्यप्रदेश वेयर हाउसिंग कार्पोरेशन द्वारा सितंबर 2012 तक ये गोदाम निर्मित हो जायेंगे। यह भी प्रयास किया जा रहा है कि अगले छह माह में भंडारण क्षमता का इतना विस्तार हो जाए कि गेहूँ के भंडारण के कार्य में आसानी हो। इसी तरह सिंचाई साधनों के विस्तार और उद्यानिकी एवं सब्जी उत्पादन के क्षेत्र में भी तेजी से कार्य हो रहा है।

अपर मुख्य सचिव एवं कृषि उत्पादन आयुक्त श्री आर.परशुराम ने जानकारी दी कि मालवा अंचल की तरह बुंदेलखंड अंचल में भी उद्यानिकी के क्षेत्र में उत्पादन वृद्धि के प्रयास किये जा रहे हैं। चर्चा के दौरान विशेष रूप से पर्यटन केन्द्रों के निकट स्थानीय रूप से सब्जियों के उत्पादन पर भी विचार-विमर्श किया गया। खजुराहो आने वाले पर्यटकों की आवश्यकताओं के अनुरूप फलोत्पादन पर भी बातचीत हुई। बैठक में प्रमुख सचिव योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी श्री के. सुरेश, प्रमुख सचिव जल संसाधन श्री आर.एस. जुलानिया मध्यप्रदेश वेयर हाउसिंग और लॉजिस्टिक कार्पोंरेशन के प्रबंध संचालक श्री जे. टी. एक्का और संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

0 comments:

ADMARK

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...
 
Blog template by mp-watch.blogspot.com : Header image by Admark Studio