-->


Jai Kisan,Bharat Mahaan


दीक्षांत समारोह

दीक्षांत समारोह
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी

.

खत पढ़ों और घर बैठै 9 हजार रूपए महीना कमाओ Read Email & Get Money

My Great Web page

Saturday, October 22, 2011

छोटे किसानों को बिचौलियों से बचाने होगी विपणन की बेहतर व्यवस्था

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने की समीक्षा
Bhopal:Friday, October 21, 2011
 प्रदेश में सब्जी और फलों की उत्पादन करने वाले छोटे किसानों को बिचौलियों से बचाने के लिये विपणन की बेहतर व्यवस्था की जायेगी। यह व्यवस्था उद्यानिकी नीति के अन्तर्गत की जायेगी। इसके लिये मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने आज यहाँ उद्यानिकी और खाद्य प्रसंस्करण विभाग की समीक्षा बैठक में इस संबंध में शीघ्र ठोस कदम उठाने के निर्देश दिये। बैठक में उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय और मुख्य सचिव श्री अवनि वैश्य भी उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बैठक में कहा कि सब्जी और फलों के छोटे उत्पादकों को संगठित कर उनकी समूह गतिविधियाँ बढ़ायी जाये। इनके उत्पादों को खाद्य प्रसंस्करण से जोड़ने की योजना क्षेत्रवार बनायें। उन्होंने कहा कि माइक्रो इरिगेशन के निजी क्षेत्र में भी प्रोत्साहित करें। संरक्षित खेती को भी प्रोत्साहित किया जाये। संरक्षित खेती से उत्पादन बढ़ता है।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बैठक में निर्देश दिये कि एग्रो क्लाइमेटिक जोन के अनुसार फल, सब्जी के किस्मों का चयन शीघ्र पूरा करें। यह जानकारी जिलेवार बनायी जाये तथा इसके बारे में किसानों का जागरूक करें। बैठक में बताया गया कि कृषि केबिनेट में लिये गये निर्णय के अनुसार हॉर्टिकल्चर हब बनाने के नियम बना लिये गये हैं। राजगढ़ जिले में सारंगपुर के पास फूड पार्क के लिये भूमि का चयन कर लिया गया है। इसमे संतरे के ग्रेडिंग और वेक्सीन प्लांट की व्यवस्था रहेगी। नेशनल मिशन ऑन माइक्रो इरिगेशन में द्वितीय तिमाही में 20 हजार हेक्टर के लक्ष्य के विरूद्ध 21 हजार 807 हेक्टर की उपलब्धि प्राप्त की गयी है। दूसरी तिमाही में 42 करोड़ 34 लाख रूपये का व्यय हुआ है, जो लक्ष्य का 91 प्रतिशत है। बैठक में विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

0 comments:

ADMARK

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...
 
Blog template by mp-watch.blogspot.com : Header image by Admark Studio