किसानों की परेशानी को देखकर पीएचई मंत्री श्री बिसेन ने दिये निर्देश
प्रदेश की उन सभी साख सहकारी एवं विपणन समितियों के प्रांगण में हैण्डपम्प स्थापित किये जायेंगे, जहां गेहूँ उपार्जन का कार्य किया जा रहा है। इस आशय के निर्देश सहकारिता एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्री गौरीशंकर बिसेन ने दिये। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं सहकारिता मंत्री श्री बिसेन ने अपने प्रदेशव्यापी दौरे के दौरान
यह पाया कि कई ऐसी समितियां हैं जहां गेहूँ उपार्जन का कार्य चल रहा है लेकिन वहां पर पेयजल का कोई साधन उपलब्ध न होने के कारण किसानों और समिति के कर्मियों को गर्मी के दिनों में काफी परेशानी महसूस हो रही थी।श्री बिसेन के ध्यान में यह बात आने पर उन्होंने तत्काल प्रमुख सचिव लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी को अपने निर्देश में कहा कि ऐसी सभी समितियों के प्रांगण में तत्काल हैण्डपम्प स्थापित किये जायें जहां पर पीने के पानी का कोई स्रोत नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि जब तक यह कार्य नहीं होता है तब तक पीने के पानी की वैकल्पिक व्यवस्था धान उपार्जन वाली समितियों के प्रांगण में की जाये।
श्री बिसेन ने सहकारिता आयुक्त को दिये एक अलग निर्देश में कहा है कि वे प्रदेश में धान उपार्जित करने वाली साख सहकारी एवं विपणन समितियों की संख्या, स्थान, जिला सहित सूची बनाकर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को दें ताकि वे शीघ्रातिशीघ्र हैण्डपम्प का खनन कर सकें। श्री बिसेन ने कहा कि यह कार्य समय-सीमा में किया जाना सुनिश्चित हो ताकि जरूरत के समय पर किसानों और समिति कर्मियों को भीषण गर्मी में प्यास से राहत मिल सके।
0 comments:
Post a Comment