धान का उत्पादन बढ़ाने के लिये धान की ग्रीष्मकालीन फसल ले
जबलपुर संभाग में कृषि अधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं कि आगामी खरीफ सीजन के लिये खाद बीज का भंडारण अनिवार्य रूप से 31 मई के पूर्व किया जाये। यह निर्देश पिछले दिनों कृषि उत्पादन आयुक्त श्री एम.के. राय ने जबलपुर में आयोजित संभागीय स्तरीय कृषि अधिकारियों के बैठक में दिये। बैठक में संभाग में खरीफ सीजन के लिये की गई तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की गयी।
कृषि उत्पादन आयुक्त ने अधिकारियों से कहा कि वे अपने-अपने जिलों में जलवायु के मुताबिक किसानों को फसल लेने के लिये प्रोत्साहित करें। कृषि उत्पादन आयुक्त ने कहा कि खरीफ की बोनी के पूर्व प्रत्येक विकासखंड में कृषि मेलों का आयोजन किया जा रहा है। इन कृषि मेलों में अधिक से अधिक किसानों की भागीदारी हो यह सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने कहा कि धान का उत्पादन बढ़ाने के लिये धान की ग्रीष्मकालीन फसल लेने और दलहन का उत्पादन बढ़ाने के लिये सोयाबीन के साथ-साथ अरहर की अंतरवर्तीय फसल लेने के लिये किसानों को प्रोत्साहित किया जाये। कृषि उत्पादन आयुक्त श्री राय ने संभाग के जिलों में जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिये किये जा रहे प्रयासों की जानकारी प्राप्त की।बैठक में कमिश्नर जबलपुर श्री प्रभात पाराशर ने संभाग में कृषि को लाभकारी बनाने के लिये किये जा रहे प्रयासों की जानकारी दी। बैठक में उद्यानिकी, पशुपालन, मत्स्य पालन विभाग की गतिविधियों की भी समीक्षा की गयी। बैठक में संभाग के जिलों के कलेक्टर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं कृषि विभाग के अधिकारीगण मौजूद थे।
0 comments:
Post a Comment