सतना में आयोजित बैठक में समर्थन मूल्य पर गेहूँ खरीदी की समीक्षा
Bhopal:Tuesday, April 24, 2012
सहकारिता मंत्री श्री गौरीशंकर बिसेन ने कहा है कि समर्थन मूल्य पर गेहूँ बेचने वाले किसानों को किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं होना चाहिये। उन्होंने गेहूँ खरीदी केन्द्र पर पेयजल के पर्याप्त इंतजाम किये जाने के निर्देश भी अधिकारियों को दिये। श्री बिसेन सोमवार को सतना में आयोजित बैठक में समर्थन मूल्य पर गेहूँ खरीदी की समीक्षा कर रहे थे। बैठक में सांसद श्री गणेश सिंह भी मौजूद थे।