जिला पंचायत सीईओ के कार्यों का होगा मूल्यांकन
Bhopal:Saturday, April 21, 2012
महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना में प्रदेश के सभी जिलों में किए जा रहे कार्यों का मूल्यांकन प्रारंभ हो गया है। मूल्यांकन 14 बिन्दुओं के अंतर्गत किए गए कार्यों के आधार पर किया जा रहा है। माह मार्च के परफॉरमेंस अनुसार शाजापुर जिला प्रथम स्थान पर है, वहीं मंडला अंतिम स्थान पर है। प्रमुख सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास श्रीमती अरूणा शर्मा ने कहा कि अब हर माह जिलों की रैंकिंग होगी।
श्रीमती शर्मा ने आज वीडियो कांफ्रेसिंग में जिला पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिले का परफॉरमेंस सुधारने के लिए बेहतर प्रयास सुनिश्चित किए जाऐंं। उन्होंने मार्च माह में सबसे अच्छा कार्य करने वाले शाजापुर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सहित 18 जिलों को बधाई दी जिन्होंने कार्य के आधार पर 'ए' ग्रेड पाया है। श्रीमती शर्मा ने कहा कि अधिकारी सोमवार, मंगलवार के अतिरिक्त सप्ताह के शेष दिनों में नियमित रूप से गाँवों का भ्रमण करें।
जिलों के परफॉरमेंस रिपोर्ट 14 बिन्दु में किए गए कार्यों के आधार पर तैयार की गई है। जिसमें कुल व्यय, एम.आई.एस. प्रतिशत, सीएमजीएसवाय, आईएमपी (जलग्रहण), सीईओ जनपद दौरा, भुगतान विलंब, 60:40, कार्य पूर्णता, जी.ओ.आई. शिकायत, अन्य लंबित शिकायत, बैंकिंग, प्रयोगशाला, एम.आई.एस. प्रतिशत (आरईएस) एवं ग्राम रोजगार सहायक नियुक्ति से संबंधित कार्यों को शामिल किया गया है। मार्च माह में किए गए कार्यों के आधार पर शाजापुर ने 'ए प्लस' ग्रेड अन्य 17 जिलों ने 'ए', 12 जिलों ने 'बी', 9 जिलों ने 'सी' एवं शेष 11 जिलों को 'डी' ग्रेड प्राप्त हुआ है।
0 comments:
Post a Comment