55 रेक्स के विरुद्ध मात्र 45 रेक्स ही प्राप्त
किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री डॉ. रामकृष्ण कुसमरिया ने आज दिल्ली में केन्द्रीय रेल राज्यमंत्री से भेंट कर मध्यप्रदेश में खाद की आपूर्ति समय पर सुनिश्चित करने के लिये 10 रेक्स की मांग की है।
उन्होंने बताया कि मध्यप्रदेश राज्य को रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय भारत सरकार से जून माह में
आवंटित डी.ए.पी. एवं कॉम्पलेक्स उर्वरक की एक लाख 48 हजार मेट्रिक टन मात्रा की पूर्ति के लिये रेल मंत्रालय से 55 रेक्स की आवश्यकता थी, जिसके विरुद्ध मात्र 45 रेक्स ही प्राप्त हो सकी हैं, इस कारण जून माह में आवंटित उर्वरक की पूर्ति राज्य को समय पर नहीं हो सकी है।डॉ. कुसमरिया ने बताया कि मध्यप्रदेश को खाद की आपूर्ति समय पर करने के लिये केन्द्रीय रेल राज्यमंत्री ने आश्वस्त किया है कि 10 रेक्स शीघ्र उपलब्ध कराये जायेंगे। जून माह में उज्जैन, रतलाम, ग्वालियर, इटारसी, छिन्दवाड़ा, इंदौर (मांगलिया) में रेल मंत्रालय द्वारा मांग के अनुसार रेक्स उपलब्ध नहीं कराये जाने के कारण इन क्षेत्रों में पर्याप्त मात्रा में उर्वरक की आपूर्ति नहीं हो सकी है।
उन्होंने बताया कि जुलाई, 2010 में भारत सरकार रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय से डी.ए.पी. एवं कॉम्पलेक्स खाद का कुल एक लाख 70 हजार मेट्रिक टन आवंटन प्राप्त हुआ है, जिसकी पूर्ति के लिये रेल मंत्रालय से 66 रेक्स की आवश्यकता होगी। यह रेक्स जुलाई के प्रथम पखवाड़े में ही अधिक से अधिक उपलब्ध कराये जायें ताकि खरीफ की बोनी के समय किसानों को उर्वरक की आपूर्ति समय पर की जा सके।
0 comments:
Post a Comment