किसान कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री डॉ. रामकृष्ण कुसमरिया ने केन्द्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री श्री एम.के. अजहागिरि से भेंटकर मध्यप्रदेश को खरीफ सीजन में पर्याप्त मात्रा में उर्वरक उपलब्ध कराने की मांग की है।
डॉ. कुसमरिया ने बताया है कि इस वर्ष 30 जून, 2010 तक प्रदेश में दो लाख 47 हजार मेट्रिक टन डी.ए.पी. एवं दो लाख 71 हजार मेट्रिक टन यूरिया ही उपलब्ध कराया गया है जो कि विगत वर्ष 2009 की तुलना में डी.ए.पी. 75 हजार और यूरिया 16 हजार मेट्रिक टन कम है।डॉ. कुसमरिया ने बताया कि मध्यप्रदेश एक सोयाबीन उत्पादक राज्य है। प्रदेश में सोयाबीन की बोनी 10 जुलाई तक हो जाती है अत: प्रदेश को जुलाई माह के लिए आवंटित डी.ए.पी. 4 लाख 34 हजार 952 मेट्रिक टन एवं काम्पलेक्स 32 हजार 230 मेट्रिक टन प्रदेश में जुलाई के प्रथम पखवाड़े में उपलब्ध कराया जाये जिससे खरीफ की बुवाई समय से हो सके।
0 comments:
Post a Comment