निगम-मंडल महासंघ के अध्यक्ष अजय श्रीवास्तव उनका स्वागत kiya
उद्योग मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय ने आज यहां एग्रो इण्डस्ट्रीज कार्पोरेशन के अध्यक्ष पद का कार्यभार ग्रहण किया। श्री विजयवर्गीय के एग्रो के पंचानन भवन स्थित मुख्यालय पहुंचने पर प्रबंध संचालक श्री अनिल श्रीवास्तव ने स्वागत किया।
उद्योग मंत्री ने पदभार ग्रहण करने के बाद प्रबंध संचालक सहित वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक बैठक में निगम की गतिविधियों के संबंध में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने एग्रो के उत्पाद की उच्च गुणवत्ता और विश्वसनीयता स्थापित करने पर जोर देते हुए कहा कि इस दिशा में समन्वित प्रयास किये जायेंगे।श्री विजयवर्गीय द्वारा पदभार ग्रहण करने के अवसर पर निगम-मंडल महासंघ के अध्यक्ष श्री अजय श्रीवास्तव नीलू और एग्रो कर्मचारी संघ के अध्यक्ष श्री चन्द्रशेखर परसाई सहित निगम के अधिकारियों और कर्मचारियों ने भी फूल-मालाओं से स्वागत किया।
0 comments:
Post a Comment