-->


Jai Kisan,Bharat Mahaan


दीक्षांत समारोह

दीक्षांत समारोह
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी

.

खत पढ़ों और घर बैठै 9 हजार रूपए महीना कमाओ Read Email & Get Money

My Great Web page

Tuesday, July 6, 2010

खरीफ सीजन में एक लाख 12 हजार मिनिकिट प्रदाय किये जायेंगे

 हेक्टेयर के दसवें हिस्से के लिये आवश्यक बीज की मात्रा मिनिकिटों में
उन्नत किस्मों के बीज किसानों को मुहैया कराने बीज प्रतिस्थापन दर में बढ़ोत्तरी करने और अगले वर्षों के लिये किसानों को बीज स्वावलम्बी बनाने के उद्देश्य से इस वर्ष एक लाख 12 हजार 111 बीज मिनिकिट प्रदाय किये जायेंगे। 

 किसान इन मिनिकिटों के माध्यम से तकनीकी परख भी कर पायेंगे और उन्नत बीज का महत्व समझेंगे। एक हेक्टेयर के दसवें हिस्से के लिये आवश्यक बीज की मात्रा मिनिकिटों में होती है। यह नई किस्म के बीज होते हैं। जिनकी अनुवांशिक शुद्धता ऊँची होती है। यह बीज आधार अथवा प्रमाणिक स्तर के होते हैं जिनका प्रयोग किसान आगामी 3-4 साल तक और कर सकते हैं।

किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग की अलग-अलग योजनाओं में दिये जाने वाले इन मिनिकिटों में सबसे अधिक 'आईसोपाम योजना' में दिये जा रहे हैं। इस योजना के अंतर्गत 68 हजार 737 बीज मिनिकिट प्रदाय किये जा रहे हैं। इन मिनिकिटों में सोयाबीन के 60 हजार 737 मिनिकिट, मक्का के 5 हजार मिनिकिट और मूंगफली के 3 हजार मिनिकिट वितरित किये जा रहे हैं।

इसी प्रकार राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन द्वारा धान की उन्नत किस्मों के 17 हजार 374 मिनिकिट किसानों को दिये जा रहे हैं। वहीं भारत सरकार की इस वर्ष खरीफ से संचालित नई योजना-ए-3पी में दलहन फसलों, अरहर के 6 हजार तथा उड़द के 20 हजार मिनिकिट प्रदाय किये जायेंगे। 

इस योजना में नि:शुल्क बीज मिनिकिट के साथ कई और सामग्रियां दी जायेंगी। यह मिनिकिट लघु व सीमान्त कृषकों को दिये जाते हैं। इसके अलावा अनुसूचित जाति, जनजाति और महिला कृषकों को प्राथमिकता दी जाती है। हितग्राहियों का चयन ग्राम पंचायत की अनुमोदन सूची पर कृषि स्थाई समिति के अनुमोदन से किया जाता है।


0 comments:

ADMARK

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...
 
Blog template by mp-watch.blogspot.com : Header image by Admark Studio