मप्र में शीघ्र ही होगी जैविक नीति की घोषणा
किसान कल्याण एवं कृषि विकास राज्यमंत्री श्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा है कि प्रदेश में कृषि लाभ का व्यवसाय बन सके, इसके लिये राज्य सरकार द्वारा हरसंभव प्रयास किये जायेंगे। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में शीघ्र ही जैविक नीति की घोषणा की जाने वाली है।
कृषि राज्यमंत्री श्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह सोमवार को सतना जिले के बिरसिंहपुर में नवनिर्मित कृषि उपज उप मण्डी के लोर्कापण समारोह को संबोधित कर रहे थे। समारोह की अध्यक्षता क्षेत्रीय विधायक श्री सुरेन्द्र सिंह गहरवार ने की।कृषि राज्यमंत्री श्री सिंह ने कहा कि देश के सकल राष्ट्रीय उत्पादन में मध्यप्रदेश के किसान सोयाबीन में 55 प्रतिशत और दलहन में 26 प्रतिशत योगदान दे रहे हैं। मध्यप्रदेश में गेहूँ के रिकार्ड पैदावार से प्रदेशवासी अब लाल गेहूँ के मोहताज नहीं है। राज्य सरकार ने किसानों की भलाई के लिये गेहूँ की समर्थन मूल्य की खरीदी पर 100 रूपये प्रति क्विंटल अतिरिक्त बोनस दिये जाने का निर्णय लिया है। कृषि राज्यमंत्री श्री सिंह ने कहा कि मण्डी बोर्ड द्वारा होशंगाबाद में लॉजिस्टिक हब तैयार किया जा रहा है। इसमें एक ही छत के नीचे किसानों को तमाम सुविधाएं मिल सकेंगी।
कृषि राज्यमंत्री श्री सिंह ने कहा कि राज्य सरकार ने पंचायत एवं नगरीय निकाय संस्थाओं के बाद कृषि उपज मण्डी में भी महिलाओं के लिये 50 फीसदी आरक्षण किया है। कार्यक्रम को चित्रकूट विधायक श्री सुरेन्द्र सिंह गहरवार, सतना कृषि उपज मण्डी की अध्यक्ष श्रीमती रामकली मिश्रा ने भी संबोधित किया।
सतना मण्डी के तहत बिरसिंहपुर में उप मण्डी का निर्माण डेढ़ वर्ष की समयावधि में 60 लाख रूपये लागत से किया गया है। इस मौके पर बड़ी संख्या में कृषकगण मौजूद थे।
0 comments:
Post a Comment