-->


Jai Kisan,Bharat Mahaan


दीक्षांत समारोह

दीक्षांत समारोह
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी

.

खत पढ़ों और घर बैठै 9 हजार रूपए महीना कमाओ Read Email & Get Money

My Great Web page

Sunday, April 18, 2010

भोपाल मण्डी अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित

कृषि उपज मण्डियों के आरक्षण की प्रक्रिया सम्पन्न
प्रदेश की दो सौ उन्तालिस कृषि उपज मण्डी समितियों में आगामी निर्वाचन के लिए अध्यक्ष पदों के लिए आरक्षण की प्रक्रिया आज समन्वय भवन (एपेक्स बैंक) भोपाल में प्रबंध संचालक, मण्डी बोर्ड श्री विवेक अग्रवाल की उपस्थिति में सम्पन्न हुई। अनुसूचित जाति वर्ग के लिए 38, अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए 48 और पिछड़े वर्ग के लिए 90 पद आरक्षित किये गए, इन सभी पदों पर एक तिहाई पद महिलाओं के लिए आरक्षित किये गये हैं।
प्रदेश की छत्तीस कृषि उपज मण्डी समितियां अनुसूचित जाति के अभ्यार्थियों के लिए आरक्षित की गई है। इन मण्डी समितियों के अध्यक्ष पद पर इसी वर्ग के अभ्यथी प्रत्याशी हो सकेंगे। ये मण्डी समितियां हैं- होशंगाबाद, रामनगर, सिहोरा, आलोट, लश्कर, कन्नौद, सैलाना, रेहटी, कटंगी, लालबर्रा, सोयतकलां, पथरिया, कोतमा, पवई, नीमच, ताल, सेन्धवा, गुना, हरदा, अकोदिया, सतना, सेगांव, गाडरवाड़ा, अमरपाटन, बरेली, राहतगढ़, भैंसदेही, माचलपुर, राजनगर, शुजालपुर, राधौगढ़, शमशाबाद, बेगमगंज, हाटपीपल्या, शाहपुरा भटौनी और कुरावर। इन छत्तीस में से एक तिहाई कृषि उपज मण्डी समितियों में अनुसूचित जाति की महिलाएं ही अध्यक्ष पद की प्रत्याशी हो सकेंगी। ये मण्डिया हैं- होशंगाबाद, रामनगर, सिहोरा, कन्नौद, पवई, नीमच, गुना, हरदा, अकोदिया, राहतगढ़, राघौगढ़ और बेगमगंज।

प्रदेश की अड़तालिस कृषि उपज मण्डी समितियों में अध्यक्ष पर अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित घोषित किये गये यह मण्डिया हैं- छिन्दवाड़ा, गैरतगंज, भोपाल, रतलाम, मैहर, सनावद, बैरसिया, अम्बाह, लहार, विदिशा, सेमरीहरचन्द, सिरोंज, मंदसौर, महिदपुर, बिजावर, सबलगढ़, सागर, टीकमगढ़, केसली, भिण्ड, बीना, कैलारस, पोहरी, सीधी, बण्डा, महू, सोनकच्छ, शिवपुरी, सिवनी, खिलचीपुर, तराना, हरपालपुर, लौड़ी, मुरैना, रन्नौद, पोरसा, बदनावर, अशोकनगर, बालाघाट, अरोन, कुम्भराज, छापीहेड़ा, विजयपुर, खैरलांजी, उन्हेल, गुलाबगंज, सुवासरा और बैकंठपुर। इनमें से सोलह मण्डियों पर अनुसूचित जनजाति की महिलाएं ही चुनाव लड़ सकेंगी। ये मण्डिया हैं- रतलाम, बैरसिया, अम्बाह, मंदसौर, सागर, केसली, भिण्ड, कैलारस, सोनकच्छ, कुम्भराज, छापीहेड़ा, विजयपुर, उन्हेल, गुलाबगंज, सुवासरा और बैकुंठपुर।

प्रदेश की साठ कृषि उपज मण्डी समितियों में अध्यक्ष पद अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यार्थियों के लिए आरक्षित घोषित किये गये यह मण्डियां हैं- छपारा, पाढुर्ना, देवास, अनूपपुर, पिपरिया, ब्योहारी, धार, मकरोनी, बड़ामलेहरा, नैनपुर, मोमन बड़ोदिया, बरघाट, सारंगपुर, इंदौर, बड़वानी, कोलारस, कालापीपल, भीकनगांव, शाजापुर, बकतरा, कटनी, खुजनेर, जावद, निवाड़ी, श्योपुर, बडौद, जतारा, राजगढ़, जबेरा, जौरा, ब्यावरा, गोरखपुर, मुगावली, करेरा, बडनगर, पेटलावद, खैतिया, उमरिया, मोहगांव, गोहद, डिण्डौरी, मेहगांव, करही, देवरी, मक्सी, गंजबासौदा, खतौरा, बस्कवाहा, आष्टा, नागदा, दतिया, मनावर, जबलपुर, नरसिंहपुर, घंसौर, पिपरई, केवलारी, गढ़ाकोटा, जावरा, पंधाना और बडौद। इनमें से बीव मण्डियों पर अन्य पिछड़ा वर्ग की महिलाएं ही चुनाव लड़ सकेंगी। ये मण्डिया हैं- नैनपुर, जावद, कोलारस, जतारा, खेतिया, करेरा, बकतरा, नागदा, ब्यावरा, देवास, केवलारी, बरघाट, बस्कवाहा, पिपरिया, इंदौर, सारंगपुर, घंसौर, गोहद और मगरोनी।

प्रदेश की शेष पिन्चयान्वे कृषि उपज मण्डी समितियों में अध्यक्ष पद अनारक्षित रहेंगे। यह मण्डिया हैं- उज्जैन, खातेगांव, लोहारदा, शामगढ़, भानपुरा, मनासा, नलखेड़ा, सुसयनेर, मसूदनगढ़, बदरवास, खनियाधाना, पिछोर, श्योपुरकला, शाहगढ़, पन्ना, वारासिवनी, सौसर, करेली, तेन्दूखेड़ा, रीवा, चाकघाट, हनुमना, गौतमपुरा, धामनौद, कुक्षी, झाबुआ, थांदला, जोबट, खरगौन, बड़वाह, कसरावद, अंजड़, बलवाड़ी, खण्डवा, हरसूद, बुरहानपुर, सीहोर, इच्छावर, नसरुल्लागंज, श्यामपुर, ओबेदुल्लागंज, रायसेन, उदयपुरा, कुरवई, लटेरी, पचोर, जीरापुर, नरसिंहगढ़, सुठालिया, बैतूल, मुलताई, खिरकिया, टिमरनी, इटारसी, बानापुरा, बनखेड़ी, सावेर, गंधवानी, आलीराजपुर, पीपल्या, गरोठ, बेरछा, सेवढ़ा, शाढोरा, बामौरा, दमोह, छतरपुर, खरगापुर, चौरई, शहडोल, जैतहरी, खाचरोद, बागली, सीमामउ, आगर, भाण्डेर, डबरा, बीनागंज, ईसागढ़ आलमपुर, मौह, खुरई, रहेली, हटा, देवेन्द्रनगर, अजयगढ़, परसवाड़ा, मण्डला, बिछिया, शाहपुरा निवास, गोटेगांव, लखनादौन, नागौद, बुढार, सिंगरौली,। इनमें से बत्तीस मण्डियों पर अनारक्षित वर्ग की महिलाएं ही चुनाव लड़ सकेंगी। ये मण्डियां हैं- गोटेगांव, जैतहरी, सीहोर, खाचरोद, खातेगांव, रहेली, खेतिया, चौरई, पीपल्या, वनखेड़ी, खनियाधाना, पन्ना, लोहारदा,, शहडोल, कसराबद, कुक्षी, रायसेन, ओबेदुल्लागंज, शाहगढ़, टिमरनी, शामगढ़, वारासिवनी, मौह, सुठालिया, बैतूल, झाबुआ, अलीराजपुर, कुरवई, दमोह, श्योपुरकला, शहपुरानिवास और मुलताई।

आरक्षण की यह सूची शीघ्र ही मण्डी बोर्ड की वेबसाईट और सूचना पटल पर प्रदर्शित की जायेगी वह सूची विवाद की स्थिति में अंतिम मानी जायेगी।

0 comments:

ADMARK

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...
 
Blog template by mp-watch.blogspot.com : Header image by Admark Studio