12 जिलों के लिए 363.23 लाख रुपये
राज्य शासन ने पेयजल परिवहन के लिए 12 जिलों के लिए 363.23 लाख रुपये आवंटित किया है। इसके तहत विदिशा जिले को 7.62 लाख, इंदौर को 139.59 लाख, सिंगरौली को 7.53 लाख,
नरसिंहपुर को 10.73 लाख, छिन्दवाड़ा को 5.02 लाख, उज्जैन को एक लाख 60 हजार, कटनी को 7.56 लाख, बालाघाट को 5.97 लाख, राजगढ़ को 90.50 लाख, धार जिले को 35.35 लाख, नीमच को 17.67 लाख तथा शिवपुरी जिले को 34.09 लाख रुपये आवंटित किया गया है।
0 comments:
Post a Comment