-->


Jai Kisan,Bharat Mahaan


दीक्षांत समारोह

दीक्षांत समारोह
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी

.

खत पढ़ों और घर बैठै 9 हजार रूपए महीना कमाओ Read Email & Get Money

My Great Web page

Friday, February 26, 2010

किसानों को मिलेंगे 7.56 लाख से अधिक बिजली कनेक्शन

विद्युत वितरण कम्पनियों को 225 करोड़ रुपये से ज्यादा राजस्व की प्राप्ति
प्रदेश में वर्तमान वित्तीय वर्ष 2009-10 में गत माह जनवरी तक कृषकों को सिंचाई पम्प और थ्रेशर के लिये सात लाख 56 हजार 531 अस्थाई कनेक्शन प्रदान किये गये। मध्यप्रदेश राज्य विद्युत मण्डल की पूर्व, मध्य और पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी लिमिटेड को अस्थाई कनेक्शनों के माध्यम से 225 करोड़ आठ लाख 15 हजार रुपये राशि का राजस्व प्राप्त हुआ है।
उल्लेखनीय है कि पिछले वित्तीय वर्ष के जनवरी माह में कृषकों को सात लाख 41 हजार 768 अस्थाई कनेक्शन प्रदान किये गये थे। इस प्रकार वर्तमान वित्तीय वर्ष में पिछले वर्ष की तुलना में 14 हजार 763 अस्थाई कनेक्शन प्रदान किये गये। इससे विद्युत वितरण कम्पनियों को 82 करोड़ नौ लाख 26 हजार रुपये की राजस्व राशि अधिक प्राप्त हुई।

मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी के तहत वित्तीय वर्ष 2009-10 के जनवरी माह तक कृषकों को दो लाख 88 हजार 704 अस्थाई बिजली कनेक्शन प्रदान किये गये। इसमें से सिंचाई के लिये पम्प हेतु दो लाख 78 हजार 66 अस्थाई कनेक्शन और थ्रेशर कार्य के लिये 10 हजार 638 कनेक्शन प्रदान किये गये। पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी को अस्थाई बिजली कनेक्शन प्रदान करने पर 57 करोड़ 65 लाख 24 हजार रुपये के राजस्व की प्राप्ति हुई।

मध्यक्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी के अंतर्गत इस दौरान कृषकों को एक लाख 44 हजार 755 अस्थाई बिजली कनेक्शन प्रदान किये गये। इसमें से सिंचाई पम्प के लिये एक लाख 42 हजार 854 अस्थाई कनेक्शन और थ्रेशर कार्य के लिये एक हजार 501 कनेक्शन प्रदान किये गये। विद्युत वितरण कम्पनी को अस्थाई कनेक्शन प्रदान करने पर 51 करोड़ 54 लाख 24 हजार रुपये की राजस्व प्राप्ति भी हुई।

इसी प्रकार मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी के तहत कृषकों को तीन लाख 23 हजार 72 अस्थाई बिजली कनेक्शन प्रदान किये गये। इसमें से सिंचाई पम्प के लिये तीन लाख 16 हजार 790 और थ्रेशर कार्य के लिये छह हजार 282 कनेक्शन प्रदान किया जाना शामिल है। साथ ही पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी को अस्थाई बिजली कनेक्शन प्रदान करने पर 115 करोड़ 88 लाख 67 हजार रुपये राशि का राजस्व प्राप्त हुआ है।

0 comments:

ADMARK

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...
 
Blog template by mp-watch.blogspot.com : Header image by Admark Studio