ए.एस.ई.टी. द्वारा मानद फैलोशिप से सम्मानित
राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय, ग्वालियर के कुलपति एवं देश के जाने माने कृषि वैज्ञानिक डॉ. विजय सिंह तोमर को एकेडमी ऑफ साईंस, इंजिनियरिंग एण्ड टेक्नोलॉजी (ए.एस.ई.टी.) द्वारा मानद फैलोशिप से सम्मानित किया गया है। उन्हें यह सम्मान विज्ञान के क्षेत्र में उच्च अनुसंधान के द्वारा समाज के जीवन स्तर में उन्नति लाने के लिये उनके विशिष्ट योगदान के लिये प्रदान किया गया है।
भोपाल के क्षेत्रीय प्राकृतिक विज्ञान संग्रहालय में आयोजित एकेडमी के दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार के उद्घाटन कार्यक्रम में प्रदेश के किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री डा. रामकृष्ण कुसमरिया के द्वारा यह सम्मान प्रदान किया गया।
भोपाल के क्षेत्रीय प्राकृतिक विज्ञान संग्रहालय में आयोजित एकेडमी के दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार के उद्घाटन कार्यक्रम में प्रदेश के किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री डा. रामकृष्ण कुसमरिया के द्वारा यह सम्मान प्रदान किया गया।
डॉ. तोमर को पूर्व में भी नेशनल एकेडमी ऑफ एग्रीकल्चर साईंस सहित कई अन्य एकेडमीज द्वारा फैलोशिप प्रदान की जा चुकी है। डॉ. तोमर को सन् 1974 में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद का प्रतिष्ठित जवाहर लाल नेहरू अवार्ड भी प्राप्त हो चुका है।
0 comments:
Post a Comment