बुन्देलखण्ड विशेष प्रोजेक्ट रिपोर्ट के संबंध में बैठक आयोजित
किसान कल्याण एवं कृषि विकास राज्य मंत्री श्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा है कि पन्ना जिले के हर खेत में पानी पहुंचाना जरूरी है। इसको आधार रख कर ही प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार की जाना चाहिए।
कृषि विकास राज्य मंत्री श्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह पिछले दिनों पन्ना में आयोजित बुन्देलखण्ड विशेष प्रोजेक्ट के तहत पन्ना जिले की प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार करने के लिये आयोजित बैठक को संबोधित कर रहे थे।कृषि राज्य मंत्री श्री सिंह ने कहा कि केन, तपने, मिढ़ासन, गल्को तथा बरियापुर दांई तट नहर की योजना का भी प्रोजेक्ट रिपोर्ट में समावेश किया जाना चाहिए। इन योजना के पूरा होने पर लगभग पन्ना जिले के सभी किसानों को सिंचाई सुविधा का लाभ मिल सकेगा।
जिले का सिंचित क्षेत्र रकबा बढ़ेगा और किसान खुशहाल होगा। श्री सिंह ने प्रत्येक गांव में किसान परिसर निर्माण किये जाने की भी बात कही। इस परिसर में किसानों को प्रशिक्षण एवं अन्य सुविधाएं मिल सकेंगी। उन्होंने जिले की वृक्षहीन पहाड़ियों को वृक्षारोपण कार्य की योजना में शामिल किये जाने की भी बात कही।
बैठक में कलेक्टर पन्ना श्री अजीत कुमार ने कहा कि प्रत्येक विभाग योजना तैयार करके दे जिससे उसे बुन्देलखण्ड विशेष प्रोजेक्ट में शामिल किया जा सके। कलेक्टर ने प्रोजेक्ट रिपोर्ट के कार्य को एक फरवरी तक अनिवार्य रूप से किये जाने के निर्देश जिलाधिकारियों को दिये हैं।
बैठक में कलेक्टर पन्ना श्री अजीत कुमार ने कहा कि प्रत्येक विभाग योजना तैयार करके दे जिससे उसे बुन्देलखण्ड विशेष प्रोजेक्ट में शामिल किया जा सके। कलेक्टर ने प्रोजेक्ट रिपोर्ट के कार्य को एक फरवरी तक अनिवार्य रूप से किये जाने के निर्देश जिलाधिकारियों को दिये हैं।
0 comments:
Post a Comment