बीज के बदले अनाज फसलों के उन्नत बीज
प्रदेश में प्रति हेक्टेयर कृषि उत्पादन बढ़ाने के लिये किसानों को विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत किसान कल्याण विभाग द्वारा मदद उपलब्ध करायी जा रही है।
विभाग की अन्नपूर्णा योजना के अंतर्गत अनुसूचित जाति तथा जनजाति के लघु एवं सीमांत कृषकों को उनके द्वारा दिये गये बीज के बदले अनाज फसलों के उन्नत बीज एक हेक्टेयर की सीमा तक प्रदाय किये जा रहे हैं।
इस योजना के अंतर्गत इस वर्ष किसानों को अब तक 17 हजार 833 क्विंटल बीज वितरण किया जा चुका है। इस योजना का लाभ अब तक 50 हजार से अधिक कृषकों को दिलाया गया है। पिछले वर्ष इस योजना का लाभ एक लाख से अधिक किसानों को दिलाया गया था और इस पर लगभग पौने पांच करोड़ रूपये की राशि व्यय की गयी थी।
0 comments:
Post a Comment