ग्वालियर जिले में खरीफ फसलों धान, ज्वार, बाजरा और मक्का की समर्थन मूल्य पर खरीदी के लिये 15 उपार्जन केन्द्र स्थापित किये गये हैं। इन केन्द्रों पर खरीदी प्रारम्भ हो गयी है। जिले में 8 हजार मेट्रिक टन धान की खरीदी का कार्यक्रम तय किया गया है।
धान सामान्य 950 रुपये प्रति क्विंटल, ग्रेड-ए 980 रुपये प्रति क्विंटल तथा 50 रुपये प्रति क्विंटल बोनस की दर पर क्रय किया जायेगा। मोटे अनाज के रूप में मक्का, बाजरा, ज्वार औसत अच्छी गुणवत्ता (एमएक्यू) किस्म का 840 रुपये प्रति क्विंटल की दर पर खरीद की जायेगी।
जिले में खरीदी केन्द्रों पर उपार्जित फसल का तत्काल भुगतान करने की व्यवस्था की गयी है। किसानों से खरीदी के दौरान खसरा, बी-वन एवं ऋण पुस्तिका व राशन कार्ड की फोटोकापी प्राप्त की जायेगी।
धान सामान्य 950 रुपये प्रति क्विंटल, ग्रेड-ए 980 रुपये प्रति क्विंटल तथा 50 रुपये प्रति क्विंटल बोनस की दर पर क्रय किया जायेगा। मोटे अनाज के रूप में मक्का, बाजरा, ज्वार औसत अच्छी गुणवत्ता (एमएक्यू) किस्म का 840 रुपये प्रति क्विंटल की दर पर खरीद की जायेगी।
जिले में खरीदी केन्द्रों पर उपार्जित फसल का तत्काल भुगतान करने की व्यवस्था की गयी है। किसानों से खरीदी के दौरान खसरा, बी-वन एवं ऋण पुस्तिका व राशन कार्ड की फोटोकापी प्राप्त की जायेगी।
0 comments:
Post a Comment