Bhopal:Wednesday, August 10, 2011
Read Full Text......
मध्यप्रदेश में अब तक सामान्य औसत वर्षा 558.6 मिमी के विरूद्ध 733.9 मिमी वर्षा दर्ज की जा चुकी है। दिनांक 10 अगस्त को नीमच में सर्वाधिक 89.5 मिमी, रतलाम में 55.5 मिमी, झाबुआ में 40.7 मिमी, इंदौर में 39.5 मिमी वर्षा दर्ज की गई। इस दिन प्रदेश के 50 में से मात्र तीन जिले दमोह, पन्ना और टीकमगढ़ ही वर्षा से वंचित रहे।