पलाश कच्ची लाख के लिये 6 हजार रुपये प्रति क्विंटल
राज्य शासन ने कच्ची लाख की संग्रहण दरों में वृद्धि की है। वन मंत्री श्री सरताज सिंह ने बताया कि अब लाख संग्रहणकर्त्ताओं को पलाश कच्ची लाख के लिये 6 हजार रुपये प्रति क्विंटल और कुसुम कच्ची लाख के लिये 7 हजार रुपये प्रति क्विंटल की दर दी जायेगी। पहले संग्रहण दर चौरी आधारित थी, अब कच्ची लाख की ही दर तय की गई है।
Read Full Text......