-->


Jai Kisan,Bharat Mahaan


दीक्षांत समारोह

दीक्षांत समारोह
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी

.

खत पढ़ों और घर बैठै 9 हजार रूपए महीना कमाओ Read Email & Get Money

My Great Web page

Tuesday, January 10, 2012

कृषि कार्य के लिए सवा नौ लाख से ज्यादा अस्थाई बिजली कनेक्शन प्रदाय

गत वर्ष की तुलना में 1.10 लाख ज्यादा कनेक्शन
Bhopal:Monday, January 9, 2012
  मध्यप्रदेश राज्य विद्युत मण्डल की पूर्व, मध्य और पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड द्वारा चालू वित्तीय वर्ष के दिसंबर माह के अंत तक प्रदेश में कृषकों को सिंचाई पम्प और थ्रेशर कार्य के लिये 9 लाख 33 हजार 369 अस्थाई कनेक्शन प्रदान किए गए। इससे तीनों विद्युत वितरण कंपनियों को 391 करोड़ 32 लाख 81 हजार रुपए की राजस्व की प्राप्ति हुई। पिछले वर्ष के मुकाबले एक लाख 10 हजार 853 अधिक अस्थाई कनेक्शन दिये गये हैं। इसके साथ ही गत वर्ष के मुकाबले राजस्व की भी ज्यादा प्राप्ति हुई है।
उल्लेखनीय है कि पिछले वित्तीय वर्ष में कृषकों को इस दौरान 8 लाख 22 हजार 516 अस्थाई कनेक्शन प्रदान किए गए थे और कंपनियों को 298 करोड़ 79 लाख 59 हजार के राजस्व की प्राप्ति हुई थी।

मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के क्षेत्र में चालू वित्तीय वर्ष के दिसंबर माह के अंत तक कृषकों को 3 लाख 63 हजार 54 अस्थाई बिजली कनेक्शन दिये गये। इसमें सिंचाई पम्प के लिये 3 लाख 43 हजार 95 अस्थाई कनेक्शन और थ्रेशर कार्य के लिये 19 हजार 959 कनेक्शन दिए गए। कंपनी को अस्थाई बिजली कनेक्शन देने से 106 करोड़ 22 लाख 61 हजार के राजस्व की प्राप्ति हुई।

मध्य क्षेत्र कंपनी के क्षेत्र में इस दौरान कृषकों को एक लाख 80 हजार 225 अस्थाई बिजली कनेक्शन प्रदान किए गए। जिसमें सिंचाई पम्प के लिए एक लाख 78 हजार 255 अस्थाई कनेक्शन और थ्रेशर कार्य के लिये 1,970 कनेक्शन दिए गए। कंपनी को अस्थाई कनेक्शन देने पर 97 करोड़ 13 लाख 42 हजार के राजस्व की प्राप्ति हुई।

पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के क्षेत्र में कृषकों को 3 लाख 90 हजार 90 अस्थाई बिजली कनेक्शन दिए गए। इसमें से सिंचाई पम्प के लिए 3 लाख 86 हजार 53 और थ्रेशर कार्य हेतु 4,037 कनेक्शन दिए गए। कंपनी को अस्थाई बिजली कनेक्शन देने पर 187 करोड़ 96 लाख 78 हजार रुपए की राजस्व प्राप्ति हुई।

0 comments:

ADMARK

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...
 
Blog template by mp-watch.blogspot.com : Header image by Admark Studio