अनाज की फसलें कुछ ही कम रकबे में
प्रदेश में खरीफ बोवाई रूक-रूक कर होने के बाद भी अब तक सामान्य क्षेत्रफल की लगभग 55 प्रतिशत बोवनी पूरी हो चुकी है। गत वर्ष कुल खरीफ फसलें 106.11 लाख हेक्टेयर में बोई गई थी जिसे देखते हुये इस वर्ष खरीफ फसलों का रकबा 108.25 लाख बोये जाने का अनुमान किया गया है।
यद्यपि कई जिलों में वर्षा की स्थिति गंभीर है, जिसके कारण रीवा संभाग के सभी जिलों, मुरैना संभाग के श्योपुर तथा भिण्ड जिलों, गुना को छोड़कर ग्वालियर संभाग के सभी जिलों तथा सागर संभाग के कुछ जिलों में बोवाई प्रभावित हुई है।
इन्दौर, उज्जैन, होशंगाबाद, भोपाल तथा सागर व जबलपुर संभागों में संतोषप्रद गति से बोवनी जारी रहने के कारण गत वर्ष अब तक बोये गये रकबे 56.76 लाख हेक्टेयर रकबे के लगभग बराबर 56.76 लाख हेक्टेयर में बोवाई हो चुकी है।
108.25 लाख हेक्टेयर में बोवाई का लक्ष्य
अब तक 56.76 लाख हेक्टेयर बोया गया
सोयाबीन की बोवाई 35.70 लाख हेक्टेयर में, लक्ष्य 53.50 लाख हेक्टेयर
ज्वार, मक्का, सोयाबीन व कपास की बोवाई 60 प्रतिशत के करीब
बड़े क्षेत्रफल में बोवाई जारी
सोयाबीन सहित सभी तिलहन फसलें और दलहन फसलें गत वर्ष इस समय तक बोई गई इन्हीं फसलों की तुलना में थोड़ी ज्यादा बोई गई हैं जबकि अनाज की फसलें कुछ ही कम रकबे में। प्रमुख खरीफ फसलों में धान 3.00 लाख हेक्टेयर, ज्वार 2.22 लाख हेक्टेयर, मक्का 4.98 लाख हेक्टेयर, तुअर 1.75 लाख हेक्टेयर, उड़द 1.84 लाख हेक्टेयर तथा कपास 5.34 लाख हेक्टेयर बोया जा चुका है। गत वर्ष, इसी अवधि में की तुलना में ज्वार, बाजरा, तुअर, उड़द तथा कपास की बोवाई अधिक रकबे में हुई है।
108.25 लाख हेक्टेयर में बोवाई का लक्ष्य
अब तक 56.76 लाख हेक्टेयर बोया गया
सोयाबीन की बोवाई 35.70 लाख हेक्टेयर में, लक्ष्य 53.50 लाख हेक्टेयर
ज्वार, मक्का, सोयाबीन व कपास की बोवाई 60 प्रतिशत के करीब
बड़े क्षेत्रफल में बोवाई जारी
सोयाबीन सहित सभी तिलहन फसलें और दलहन फसलें गत वर्ष इस समय तक बोई गई इन्हीं फसलों की तुलना में थोड़ी ज्यादा बोई गई हैं जबकि अनाज की फसलें कुछ ही कम रकबे में। प्रमुख खरीफ फसलों में धान 3.00 लाख हेक्टेयर, ज्वार 2.22 लाख हेक्टेयर, मक्का 4.98 लाख हेक्टेयर, तुअर 1.75 लाख हेक्टेयर, उड़द 1.84 लाख हेक्टेयर तथा कपास 5.34 लाख हेक्टेयर बोया जा चुका है। गत वर्ष, इसी अवधि में की तुलना में ज्वार, बाजरा, तुअर, उड़द तथा कपास की बोवाई अधिक रकबे में हुई है।
0 comments:
Post a Comment