केन्द्र की भागीदारी 75 प्रतिशत और राज्य की भागीदारी 25 प्रतिशत
मध्यप्रदेश के 14 कपास उत्पादक जिलों में केन्द्र और राज्य शासन के सहयोग से कपास प्रौद्योगिकी मिशन का कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इस कार्यक्रम में केन्द्र की भागीदारी 75 प्रतिशत और राज्य की भागीदारी 25 प्रतिशत है।कार्यक्रम का उद्देश्य कपास उत्पादक कृषकों को उत्तम गुणवत्ता वाले कपास के अधिकतम उत्पादन के लिये प्रेरित करना है। योजना के अंतर्गत प्रमाणित बीज वितरण, विस्तार कार्यकर्ता प्रशिक्षण, कृषक प्रशिक्षण, रसायनों से बीज उपचार, हस्तचलित एवं शक्तिचलित स्प्रेयर, डीलिंटिंग प्लांट की स्थापना, बायो एजेंट लेब की स्थापना एवं स्प्रिंकलर सेट तथा टपक सिंचाई को प्रोत्साहित किया जाना है।
इस कार्यक्रम के अंतर्गत वर्ष 2007-08 में लगभग सवा चार करोड़ रुपये की राशि, वर्ष 2008-09 में पौने पांच करोड़ रुपये की राशि व्यय की गई। इस वर्ष इस कार्यक्रम में लगभग साढ़े 5 करोड़ रुपये की राशि व्यय की जा रही है।
इस कार्यक्रम के अंतर्गत वर्ष 2007-08 में लगभग सवा चार करोड़ रुपये की राशि, वर्ष 2008-09 में पौने पांच करोड़ रुपये की राशि व्यय की गई। इस वर्ष इस कार्यक्रम में लगभग साढ़े 5 करोड़ रुपये की राशि व्यय की जा रही है।
0 comments:
Post a Comment