सागर जिले मे वर्ष 2008-09 के रबी के मौसम के लिए 4लाख 78 हजार 300 हैक्टेयर क्षेत्र के लिए बौनी का कार्यक्रम बनाया गया है। जो पिछले साल के बुवाई के क्षेत्रफल 3 लाख 80 हजार 280 हैक्टेयर से 26 फीसदी अधिक है। जिला आदान भंडारण वितरण समिति की साप्ताहिक समीक्षा बैठक के बाद कृषि उपसंचालक आईपी पटेल ने प्रेस को बताया कि पिछले साल वर्ष में रबी मौसम के लिए सभी क्षेत्रों के लिए बीज व उर्वरक वितरण का लक्ष्य क्रमश: 26 हजार 960 क्विंटल व 44 हजार 500 मीट्रिक टन का लक्ष्य रखा गया है जो पिछले वर्ष के लक्ष्य की तुलना मे क्रमश: 147 व 53 फीसदी अधिक है।
गौरतलब है कि 2008 मे ख्ररीफ की बौनी 3 लाख 40 हजार 500 हैक्टेयर क्षेत्र मे हुई जो लक्ष्य 4 लाख 49 हजार का 84 फीसदी है। इसके अलावा खरीफ फसलों के सभी क्षेत्रों से 25 हजार 710 क्विंटल बीज का उठाव हुआ। जो लक्ष्य 30 हजार 290 क्विंटल का 85 फीसदी रहा।
गौरतलब है कि 2008 मे ख्ररीफ की बौनी 3 लाख 40 हजार 500 हैक्टेयर क्षेत्र मे हुई जो लक्ष्य 4 लाख 49 हजार का 84 फीसदी है। इसके अलावा खरीफ फसलों के सभी क्षेत्रों से 25 हजार 710 क्विंटल बीज का उठाव हुआ। जो लक्ष्य 30 हजार 290 क्विंटल का 85 फीसदी रहा।
0 comments:
Post a Comment