मप्र एग्री बिजनेस समिट 2012 में
Bhopal:Saturday, May 12, 2012मध्यप्रदेश में खाद्य प्र-संस्करण उद्योगों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से इंदौर में 11 एवं 12 मई को सम्पन्न दो दिवसीय एग्री बिजनेस समिट में कुल 41 उद्यमियों ने 42979.14 करोड़ रूपये के उद्योग स्थापित करने के संबंध में इच्छा-पत्रों पर हस्ताक्षर किये। इन सभी इच्छा-पत्रों पर मध्यप्रदेश स्टेट एग्रो इण्ड्रस्टीज डेव्हलपमेंट कार्पोरेशन की ओर से प्रबंध संचालक श्री राकेश श्रीवास्तव ने हस्ताक्षर किये।