इकाइयों का कार्य सितम्बर में होगा पूर्ण
Bhopal:Thursday, June 14, 2012रबी मौसम में किसानों को सिंचाई के लिये पर्याप्त विद्युत आपूर्ति के लिये ताप विद्युतगृहों के वार्षिक रख-रखाव की कार्य-योजना तैयार की गई है। मध्यप्रदेश पॉवर जनरेटिंग कम्पनी द्वारा प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार इकाइयों का वार्षिक रख-रखाव कार्य माह सितम्बर, 2012 तक पूर्ण किया जाना सुनिश्चित किया गया है।
प्रबंध निदेशक श्री विजेन्द्र नानावटी के अनुसार संजय गाँधी ताप विद्युतगृह, बिरसिंहपुर, सतपुड़ा ताप विद्युतगृह सारणी तथा अमरकंटक ताप विद्युतगृह चचाई की विभिन्न इकाइयों का आवश्यक वार्षिक रख-रखाव कार्य प्रारंभ किया जा चुका है। सतपुड़ा ताप विद्युतगृह की इकाई क्रमांक-1 का रख-रखाव कार्य गत मई माह में पूरा किया गया। इस विद्युत गृह की इकाई क्रमांक-2 का कार्य प्रगति पर है। कम्पनी ने रख-रखाव की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से अधिकतम कार्य तथा आवश्यक उपकरणों का प्रदाय मूल निर्माता कम्पनियों को दिया है।
पॉवर जनरेटिंग कम्पनी द्वारा वर्षा की स्थिति को देखते हुए रख-रखाव कार्यक्रम में परिवर्तन किया जा सकता है। कम्पनी इन इकाइयों के रख-रखाव कार्य को निर्धारित कार्यक्रम अनुसार पूरा करने को प्रतिबद्ध है।
0 comments:
Post a Comment