एक लाख 74 हजार क्विंटल बीज वितरित
Bhopal:Thursday, January 12, 2012
कृषि के क्षेत्र में बीज की सर्वोच्च महत्ता को देखते हुए बीज ग्राम योजना भारत शासन के शत-प्रतिशत सहयोग से राज्य शासन ने वर्ष 2005-06 से प्रारंभ की है। इस योजना का उद्देश्य कृषकों को गुणवत्तापूर्ण बीजोत्पादन के लिए प्रशिक्षण और बीज भण्डारण के लिए आधारभूत संरचना प्रदान करना है।
इस योजना में सभी कृषकों को 50 प्रतिशत अनुदान पर आधा एकड़ के लिए बीज प्रदाय किया जाता है, संबंधित फसल अवस्थाओं पर कृषकों को 3 प्रशिक्षण दिये जाते हैं। इस योजना में विगत तीन वर्षों में एक लाख 74 हजार 641 क्विंटल बीज वितरित किये जा चुके हैं।Bhopal:Thursday, January 12, 2012
कृषि के क्षेत्र में बीज की सर्वोच्च महत्ता को देखते हुए बीज ग्राम योजना भारत शासन के शत-प्रतिशत सहयोग से राज्य शासन ने वर्ष 2005-06 से प्रारंभ की है। इस योजना का उद्देश्य कृषकों को गुणवत्तापूर्ण बीजोत्पादन के लिए प्रशिक्षण और बीज भण्डारण के लिए आधारभूत संरचना प्रदान करना है।
योजना में बीज भण्डारण के लिए 10 क्विंटल भण्डारण कोठी पर अनुसूचित जाति, जनजाति के कृषकों के लिए लागत का 33 प्रतिशत या अधिकतम 1500 रुपये और 20 क्विंटल कोठी पर अधिकतम 3 हजार रुपये के अनुदान का प्रावधान है। सामान्य वर्ग के कृषकों को 25 प्रतिशत अनुदान की पात्रता है। इसमें 10 क्विंटल भण्डारण कोठी पर अधिकतम एक हजार रुपये और 20 क्विंटल भण्डारण कोठी पर दो हजार रुपये का अनुदान दिया जाता है।
इस योजना में वर्ष 2009-10 में भौतिक लक्ष्य 25 हजार 641 क्विंटल बीज वितरण के विरुद्ध मार्च 2010 तक 23 हजार 644 क्विंटल बीज वितरित किये गये। वर्ष 2010-11 में भौतिक लक्ष्य एक लाख 4 हजार 654 क्विंटल बीज वितरण के विरुद्ध 91 हजार 549 क्विंटल बीज वितरित किये गये। वर्ष 2011-12 अक्टूबर माह तक भौतिक लक्ष्य 72 हजार 443 क्विंटल बीज वितरण के लक्ष्य के विरुद्ध 59 हजार 448 क्विंटल बीज वितरण किये जा चुके हैं।
0 comments:
Post a Comment